
Reuse Ideas: बच्चों से लेकर बड़े हर किसी को केक खाना पसंद होता है। घरों में बर्थडे और एनिवर्सरी से लेकर किसी चीज को सेलिब्रेट करने तक, हर अवसर में केक आते ही हैं, चाहे वो बाजार से हो या होममेड। बहुत से लोग अब बाजार के केक से ज्यादा होममेड केक खाना पसंद करते हैं। केक घर पर भी अब बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। इंटरनेट पर अब घर पर ही आसानी से केक बनाने के कई सारे टिप्स और ट्रिक्स बताए जा रहे हैं, जिसकी मदद से हर कोई बहुत आसानी से केक बना सकता है।
केक बनाना तो आसान है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमसे केक का बैटर बच जाता है, जिसे बेकार समझकर फेंका जाता है। लेकिन आपको बता दें कि कोई भी चीज वेस्ट या बेकार नहीं होती है। आप किसी चीज को फेंकने के बजाए उसे किस समझदारी से यूज कर सकते हैं ये आपके ऊपर है। आज के इस लेख में हम आपके बचे हुए केक बैटर को रियूज करने के तरीके के बारे में बताएंगे।

केक बैटर से छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं, सभी में लॉलीपॉप स्टिक डालें और उसे पिघली हुई चॉकलेट या आइसिंग में डुबोएं और मनपसंद नट्स, जेम्स और कोकोनट से गार्निश कर बेक करें। अपके घर में यह डिश छोटे बच्चों को खूब पसंद आएगी।

बचे हुए केक से बड़ा केक नहीं बना सकते तो क्या हुआ उससे कप केक (कप केक रेसिपी) तो बना सकते हैं। इसके लिए कटोरी या कपकेक मोल्ड में बटर पेपर रखकर बैटर भरें और ओवन या माइक्रोवेव में बेक करें।
इसे भी पढ़ें: इन बेकिंग टिप्स को अपनाकर घर पर भी बनेगा परफेक्ट केक
बड़ा केक न सही बचे हुए बैटर से मिनी केक तो बना सकते हैं। इसके लिए केक मोल्ड या मफिन टिन्स (कपकेक और मफिन में अंतर) में बैटर डालें। ऊपर से मनपसंद चीजों से गार्निश कर बेक करें। चाहें तो आइसिंग भी कर सकते हैं।

केक बैटर से वाफल या पैन केक (पैन केक रेसिपी) भी बना सकते हैं। वाफल या पैन केक बैटर की कंसिस्टेंसी में लाने के लिए दूध या दही मिलाएं और पैन केक या वफल की तरह बेक करें।
बचे हुए केक के बैटर से आप स्वीट पकौड़े भी बना सकते हैं। इसके लिए अपने मनपसंद फलों को काटकर बैटर में शामिल करें और तेल में डीप फ्राई कर सुनहरा होने तक तलें। एक्स्ट्रा मिठास के लिए चीनी भी मिलाएँ।
इसे भी पढ़ें: इन मिस्टेक्स से बेक नहीं हो पाते हैं केक, बेकिंग के वक्त इन बातों का रखें ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।