बनाना पैन केक घर पर बनाने की ये आसान रेसिपी जानिए

केला हेल्दी होता है और इसे आप सिर्फ फ्रूट की तरह ही नहीं खा सकती बल्कि आप केले का कस्टर्ड बनाने से लेकर इसका पैन केक तक कई रेसिपी बना सकती हैं। तो आइए अब आपको केले से पैन केक बनाने की रेसिपी बताते हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-11-01, 12:35 IST
eggless banana pancakes homemade recipe main

केला हेल्दी होता है और इसे आप सिर्फ फ्रूट की तरह ही नहीं खा सकती बल्कि आप केले का कस्टर्ड बनाने से लेकर इसका पैन केक तक कई रेसिपी बना सकती हैं। तो आइए अब आपको केले से पैन केक बनाने की रेसिपी बताते हैं। ये रेसिपी प्योर वेजिटेरियन है इसे बिना अंडे के बनाया गया है। अगर आपको थोड़ी बहुत कुकिंग भी आती है यानि आप कुकिंग में ज्यादा एक्पर्ट नहीं भी हैं तो भी आप आसानी से घर पर पैन केक बना सकती हैं। इसे बनाने में करीब आधा घंटा लगता है लेकिन इसका स्वाद आपको दिन भर याद रहता है। ये आपकी भूख को मिटाने के साथ साथ आपको हेल्दी भी बनाता है और इसका स्वाद आपके चेहरे पर खुशी भी लाता है। तो जानिए बनाना पैन केक की रेसिपी-

बनाना पैन केक बनाने की सामग्री

  • केला - 1
  • मैदा -100 ग्राम
  • गेहूं का आटा - 50 ग्राम
  • चीनी पाउडर - 2 छोटे चम्मच
  • नमक - ¼ छोटी चम्मच से आधा
  • इलायची - 4 (दरदरी पीसी हुई)
  • बेकिंग पाउडर - 1.5 छोटी चम्मच
  • घी - 4-5 चम्मच
  • दूध - 1 कप

eggless banana pancakes homemade recipe

Image Courtesy: Pxhere.com

बनाना पैन केक बनाने की सामग्री

घर पर बनाना पैन केक बनाने के लिए एक बड़े बाउल में मैदा निकालें फिर इसमें गेहूं का आटा, चीनी, नमक, इलायची पाउडर और बेकिंग पाउडर डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें।

केले को छील कर छोटे पतले टुकड़ों में काट कर चमचे की मदद से अच्छी तरह मैश कर लीजिए. (केले को मिक्सर में डालकर दूध के साथ भी मैश किया जा सकता है)

केले के अच्छे से मैश हो जाने पर इसमें दूध डाल दीजिए और मैदा, आटे के मिश्रण को इस मिश्रण में डाल कर अच्छी तरह मिलने तक मिला दीजिए. घोल को गुठलियां समाप्त होने तक अच्छे से चिकना हो जाने तक मिलाना है.

बैटर में 2 छोटे चम्मच घी के डाल कर मिला दीजिए. बैटर तैयार है अब इसे 15 मिनिट के लिए रख दीजिए.

पैन केक बनाने के लिए नॉनस्टिक तवा गैस पर रखिये, गरम कीजिये और तवे पर थोड़ा सा घी डालकर चारों ओर फैलाइये, गैस कम और तवा हल्का गरम हो, घोल से 1 चमचा घोल लेकर तवे पर डालिये और चमचे की सहायता हल्का मोटा गोल पेनकेक फैलाइये. थोड़ा सा घी चम्मच से पैन केक के चारों ओर डालिये और थोडा़ सा घी पैन केक के ऊपर डाल दीजिए. मीडियम गैस पर पैन केक को नीचे की ओर से हल्का ब्राउन होने तक सिकने दीजिये.

eggless banana pancakes homemade recipe inside

Image Courtesy: Pxhere.com

पैन केक के नीचे की ओर से हल्का ब्राउन होने पर, पलट दीजिए और दूसरी ओर से भी गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए. दोनों ओर से सिक जाने पर पैन केक को तवे से उतार कर प्लेट में निकाल लीजिए. इसी तरह सारे पैन केक बना कर तैयार कर लीजिए. इतने बैटर से लगभग 10 - 12 पैन केक बनकर के तैयार हो जाते हैं.

गरमा गरम स्वादिष्ट बनाना पैन केक को जैम, बटर या शहद किसी के भी साथ खाईये. आप ये पेनकेक खट्टे अचार के साथ भी सर्व कर सकते हैं, अच्छे लगते हैं. बच्चों को साथ में 1 गिलास दूध भी दीजिए यह उनके लिए एक स्वादिष्ट नाश्ता होगा.

टिप्स- पैन केक नानस्टिक पेन में बनायें बहुत ही आसानी से बन जाते हैं।पेन केक के लिय, बनाना अच्छा पका हुआ लीजिये, पेन केक ज्यादा स्वादिष्ट बनते हैं। बनाना पेन केक को सिर्फ मैदा से या मैदा और आटा बराबर मात्रा में मिलाकर या सिर्फ आटे से भी बनाया जा सकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP