herzindagi
How to Use Rotten Dosa Batter

डोसा का बैटर हो गया है खराब? फेंकने से पहले जान लीजिए इसके कमाल के हैक्स...नहीं बर्बाद होगा 1 भी रुपया

How to Use Rotten Dosa Batter: कई बार डोसा का बैटर ज्यादा बन जाता है। इस वजह से वो पड़े-पड़े कई बार खराब भी हो जाता है। गर्मियों के मौसम में डोसा बैटर बहुत जल्दी खराब हो जाता है। बैटर को फेंकने का बिल्कुल मन नहीं करता। इसे आप दोबारा से यूज भी कर सकते हैं। खराब डोसा बैटर से आप घर की बड़ी मुश्किल को हल कर सकते हैं। आइए जानें, खराब डोसा बैटर को कैसे यूज करें? 
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 15:57 IST

How to Use Rotten Dosa Batter For Cleaning: नाश्ते में डोसा या इडली मिल जाए, तो खाने का मजा ही डबल हो जाता है। साउथ इंडियन खाना नाश्ते और हेल्थ दोनों के लिए काफी अच्छा होता है। डोसा बनाने के लिए अक्सर लोग बैटर काफी ज्यादा बना लेते हैं, ताकि 1-2 दिन तक उससे डिशेज बनाई जा सके। हालांकि, अगर आप बैटर बनाकर भूल जाएं, तो वो खराब भी हो सकता है। कई बार बैटर काफी दिनों तक पड़ा रह जाता है और खराब हो जाता है। 

डोसा या इडली का बैटर फेंकने का बिल्कुल मन नहीं करता। अगर आपके घर पर पड़ा डोसा बैटर भी खराब हो गया है, तो अब उसे फेंकने की जरूरत नहीं है। इस खराब बैटर से भी आप अपने कई काम आसान कर सकती हैं। इससे आप घर की गंदी चीजों को चमका सकते हैं। आइए जानें, डोसा का बैटर खराब हो जाए, तो क्या करें? खराब डोसा बैटर को कैसे इस्तेमाल करें?

यह भी देखें- किचन सिंक की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

स्टील सिंक की करें सफाई 

अगर आपका स्टील सिंक बहुत ही गंदा नजर आने लगा है, तो आप खराब डोसा बैटर की मदद से उसकी सफाई कर सकते हैं। बैटर के खराब होने पर उसमें खटास काफी ज्यादा बढ़ जाती है। फर्मेंटेड बैटर से स्टील की चीजों को बहुत ही अच्छे से साफ किया जा सकता है। खराब बैटर को अपने गंदे सिंक और नल पर हाथों से अच्छे से लगाएं। इसे हाथों से ही रगड़ें। 20 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ दें और बाद इसे किचन क्लोथ से पोंछ लें। बाद में पानी से साफ करें। सिंक के ड्रेनेज होल को बंद कर लें, ताकि उसका पानी बर्बाद ना हो। इस तरह से सिंक और स्टील के सभी नल अच्छे से चमक जाएंगे। 

यह विडियो भी देखें

गमलों में डालें बचा हुआ पानी

Pour the remaining water into the pots

बैटर से सिंक की सफाई करने के बाद, जो पानी बचा है, उसे एक बर्तन में सिंक से निकालकर सभी पौधों में डालें। यह पानी पौधों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यह एक बैटर आपके बहुत सारे काम आसान करने वाला है। 

स्टील के नलों को बनाए नए जैसा

Make steel taps look like new

इस खराब बैटर से आप अपने घर के सभी स्टील के नलों को भी साफ कर सकते हैं। इससे नल पर लगे खारे पानी के दाग भी निकल जाएंगे। इसके ट्रिक से आपकी मेहनत और क्लीनर खरीदने के पैसे भी बचेंगे और आपका बैटर भी बेकार नहीं जाएगा। 

यह भी देखें- Kitchen Sink Cleaning Hack: किचन के गंदे सिंक को साफ करने का यह है सबसे सस्‍ता और अच्‍छा हैक, बिना ज्‍यादा मेहनत किए ही आ जाएगी चमक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।