herzindagi
soaked black chickpeas

Cooking Hacks: अष्टमी-नवमी के लिए रात में भूल गए हैं काले चने भिगोना, काम आएंगे ये स्मार्ट ट्रिक्स

Kitchen Tips And Tricks: अक्सर हम लोग अष्टमी-नवमी पर माता का भोग लगाने के लिए बनने वाले काले चने को एक रात पहले भिगोना भूल जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ इंस्टेंट ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना भिगोए भी चने बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-04, 19:30 IST

How to soaked black chickpeas instantly: नवरात्रि का समापन अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन के साथ किया जाता है। कुछ लोग अष्टमी पर कन्या पूजन करते हैं तो कुछ लोग नवमी पर। ऐसे में इस दिन कन्याओं को भोज पर माता के प्रसाद के लिए हलवा, चना और पूरी का प्रसाद लगाने की परंपरा है। इस दिन हलवे और चने के भोग का खास महत्व होता है। ऐसे में हर घर में यह जरूर बनता है। यह तो रही प्रसाद लगाने की बात अब काले चने बनाने के लिए हमें एक दिन पहले उसको भिगोना भी पड़ता है। तब जाकर वो भीगकर फूलते हैं और हम उसे दूसरे दिन बना पाते हैं, लेकिन अक्सर लोग अष्टमी और नवमी से एक रात पहले चने भिगोना भूल जाते हैं। ऐसे में सुबह उठकर जब याद आता है तो काफी पछतावा और परेशान होना पड़ता है।

यदि आपके साथ भी अक्सर ऐसा ही होता है तो आज हम आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप काले चने को बिना भिगोए ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकती हैं। ऐसे में अगर आपने काले चने नहीं भिगोए हैं तो आप नीचे बताई जा रही इन आसान सी क्विक ट्रिक्स को अपनाकर फटाफट से अष्टमी-नवमी पूजा के लिए काले चने बनाकर रेडी कर सकती हैं। आइए, जानते हैं कौन से हैं वो आसान तरीके।

गर्म पानी में डालें (Hot water

warm water

यदि आपने रात में काले चने नहीं भिगोएं हैं तो उसके लिए आप सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में पानी भरें और उसको अच्छी तरह उबाल लें। इसके बाद आप गैस को बंद कर दें और उसमें चने डालकर प्रेशर कुकर का ढक्कन लगा दें। इसके बाद आप इसे करीब आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आधे घंटे बाद जब आप इसे खोलेंगी तो आपके चने एकदम फूल गए होंगे। अब आप इन्हें आसानी से बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: घर पर ऐसे बनाए काले चने की चटपटी मसाला चाट

बेकिंग सोडा डालें (Baking Soda)

baking soda

इसके अलावा आप गर्म पानी करने और उसमें चनों को डालकर एक चम्मच बेकिंग सोडा दाल दें और थोड़ी देर के लिए भीगा रहने दें। इसके बाद आप इन्हें प्रेशर कुकर में डालकर उबालें चने बहुत जल्दी उबल जाएंगे।

नींबू का रस और नमक डालें (Lemon Juice And Salt)

black chana reicpe

इंस्टेंट चने भिगोने के लिए आप एक बर्तन में पानी गर्म करने और उसमें चने डाल दें। इसके बाद ऊपर से नींबू का रस और थोड़ा नमक डालकर भीगने दें। अब इसी पानी को डालकर प्रेशर कुकर में सीटी आने दें। ऐसा करने से चने जल्दी फूलते और पकते हैं।

तौलिया में लपेटकर रखें

आपने यदि रात में चने नहीं भिगोएं हैं तो उसके लिए आप एक तौलिया लेकर उसको एकदम गर्म पानी में डालें और उसपर चने धोकर डाल दें। अब इस तौलिया को लपेटें और ऐसे ही बांधकर करीब एक घंटे के लिए रख दें। थोड़ी देर बाद चने फूल आएंगे।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में इन 3 तरीकों से बनाएं प्रसाद के काले चने

यदि आप भी अष्टमी-नवमी के लिए काले चने रात में भिगोना भूल गई हैं तो ऊपर बताई गई इन ट्रिक्स को अपनाकर चनों को इंस्टेंट रेडी कर सकती हैं। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
चना भिगोना भूल गए तो क्या करें?
यदि आप रात में चने भिगोना भूल गए हैं तो उसके लिए गर्म पानी करें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और फिर चने डालकर ढक दें। 
काले चने को कितने समय तक भिगोना चाहिए?
काले चने को रातभर के लिए ही भिगोना चाहिए। इससे ज्यादा देर भिगोने पर उसके पौष्टिक तत्व नष्ट होने लगते हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।