herzindagi
easy kitchen hacks

Smart Kitchen Hacks: गर्मियों में घंटों किचन में खड़े रहने की नहीं पड़ेगी जरूरत, हर काम को आसान बना देंगे ये स्मार्ट हैक्स

Smart Kitchen Hacks For Summer: हर किसी को गर्मी के मौसम में किचन में घंटों खड़े रखकर खाना बनाने में काफी मुश्किल होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट किचन हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप घंटों के काम को मिनटों में कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-07, 13:13 IST

Easy Kitchen Tips and Tricks: गर्मियों के मौसम में खाना खाने से लेकर बनाने तक में काफी परेशानी होती है। चिलचिलाती गर्मी में किचन में घुसते ही पसीना आने लगता है। ऐसे में रसोई में घुसने में ही आफत आने लगती है। वहीं घंटों किचन में खड़े रहने से हम थकावट भी महसूस करने लगते हैं। ऐसे में काम करने का भी मन नहीं करता है। गर्मी की वजह से हमारा स्वभाव भी चिड़चिड़ा होने लगता है। ऐसे में हम कुछ सरल और झटपट हो जाने वाले उपाय खोजने लगते हैं। ताकि काम जल्दी से निपटा कर किचन से छुटकारा मिल सके।

ऐसे में यदि गर्मियों में आपको भी किचन में जाने में प्रॉब्लम होती है और आप इससे बचने के लिए इंस्टेंट रेसिपी और काम करने के लिए आसान उपाय सोचती हैं तो आज हम आपकी इस आर्टिकल के जरिए मदद करने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई करके गर्मियों में अपने अपने घंटों के काम को मिनटों में कर सकती हैं। इनको अपनाकर आपको ज्यादा देर तक किचन में समय नहीं बिताना पड़ेगा। आप नीचे बताए गए इन हैक्स की मदद से अपने काम को जल्दी निपटा सकती हैं।

प्री-कुकिंग

saute veggies

यदि आपको सुबह ऑफिस जाना है और आपके घर में दिन के वक्त किचन में गर्मी हो जाती है, तो ऐसे में आप रात में भी सब्जियों की प्री-कुकिंग करके रख लें। जैसे आप भरवां सब्जी के लिए मसालों का मिक्सचर पहले से बनाकर रख लें या फिर सब्जियां बॉइल कर लें। ऐसा करने से आपका आपका आपका समय बचेगा। और आपका काम भी जल्दी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: स्मार्ट गृहणी को जरूर पता होने चाहिए ये 10 किचन हैक्स

कटिंग-चॉपिंग कर लें

cutting vegetables

इसके अलावा आप सब्जियों की कटिंग और ग्रेवी की चॉपिंग ग्रेवी आदि को पहले से ही बनाकर फ्रीज में किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें। ऐसा करने से आपका काम झटपट हो जाएगा। हरी मिर्च, धनिया और टमाटर, लहसुन आदि जैसे रोज में काम आने वाली चीजों को खासकर काटकर रखें।

एक कुकर में दो डिश बनाएं

cookingtips

यदि आपको दाल-चावल बनाने हैं तो उसके लिए आप यदि अलग-अलग कुकर में इसे बनाती हैं तो समय ज्यादा लगेगा और साथ ही गैस भी ज्यादा खर्च होगी। ऐसे में आप प्रेशर कुकर लेकर उसमें नीचे चावल फैलाएं इसके बाद बीच में स्पेस करके दाल को किसी बर्तन में भरकर रख दें। और कुकर का ढक्कन बंद कर दें। ऐसा करने से आपकी दाल और चावल एक साथ बन जाएंगे।

सब्जियां वाश करके रख लें

wash vegetables

इसके अलावा यदि आपके घर में एक साथ हफ्ते भर की सब्जियां आती हैं तो ऐसे में आप उनको एक साथ अच्छी तरह वाश करके सुखा लें। उसके बाद आप इन्हें तुरंत निकालकर यूज कर सकती हैं।

वन-पॉट डिश बनाएं

जहां तक संभव हो गर्मियों के मौसम में खिचड़ी, दलिया, पुलाव आदि जैसी चीजें ही बनाएं। ऐसे में आपको गर्मी के मौसम में घंटों किचन में न तो खड़ा रखना पड़ेगा और आपको बर्तन भी कम साफ करने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: ये 4 किचन हैक्स आपके आएंगे बहुत काम, झटपट हो जाएगा काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।