कहीं आपका फ्रिज खराब तो नहीं हो रहा है? ऐसे पहचानें

कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में बिल्कुल भी कुलिंग नहीं होती और हम सही करवाते भी हैं, लेकिन सही होने के बाद खराब हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप उसकी देखभाल करने के बजाय नया खरीद लें।
image

फ्रिज किचन के सबसे जरूरी सामान में से एक है। इसका इस्तेमाल रोजाना सामान को स्टोर करने के लिए किया जाता है। अगर यह एक दिन भी न चले, तो खाने-पीने की चीजों खराब होने लगती हैं। इसलिए इसकी देखभाल भी करना उतना ही जरूरी है जितना खाना बनाना। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो एक वक्त के बाद यह खराब होने लगता है।

कई बार फ्रिज सही होता है, लेकिन वो ठीक तरह से काम नहीं करता। अगर वक्त रहते इसके खराब होने की पहचान नहीं की गई, तो इसमें रखा सारा सामान खुद-ब-खुद खराब होने लग जाएगा। ऐसे में इसकी पहचान करें और अगर ठीक तरह से काम न करें, तो वक्त से पहले बदल लें।

सही तरह से कूलिंग ना होना

Refrigerator not cooling properly

फ्रिज का सबसे जरूरी काम होता है कूलिंग करना। सारा रखा हुआ सामान ठंडा होने लगता है। वहीं, अगर आपका रेफ्रिजरेटर ठीक से ठंडा नहीं कर पा रहा है, तो खराबी का एक संकेत हो सकता है। यह समस्या तब हो सकती है जब कूलिंग कॉइल्स में बर्फ जम जाती है या रेफ्रिजरेटर का थर्मोस्टेट सही ढंग से काम नहीं कर रहा होता। अगर बार-बार सामान खराब हो रहा है या फ्रिज का ठंडा नहीं हो रहा है, तो इसे एक बार चेक करवा लें।

इसे जरूर पढ़ें-फ्रिज की इस तरह करें देखभाल, जल्दी नहीं होगा खराब

फ्रिज से आवाज आना

अगर आपका फ्रिज ठीक तरह से काम करता था, लेकिन फिलहाल आवाज करने लगा है तो थोड़ा संभल जाएं। ऐसा करना आपके फ्रिज के लिए ठीक नहीं है, इसे तुरंत दिखाएं। कई बार इसमें से तेज आवाजें आ रही हैं जैसे- खर्राटों, भिनभिनाने या क्लिक करने की आवाज, तो कंप्रेसर की मोटर खराब हो सकती है। वहीं, अगर इसके बाद भी आवाज सही नहीं हो पा रही हैं, तो बार-बार पैसा लगाने से अच्छा है नया फ्रिज खरीद लें।

बर्फ न जमना

Why is my fridge not keeping food cold

अगर फ्रिज में कूलिंग हो रही है, लेकिन फ्रीजर में बर्फ नहीं जम पा रही तो ऐसे में जरूरी है कि फ्रिज की सेटिंग करना। वैसे तो यह परेशानी डिफ्रॉस्ट सिस्टम में खराबी, डोर गैस्केट में दरार या थर्मोस्टेट के काम न करने की वजह से हो सकता है। वहीं, अगर फ्रीजर बार-बार डिफ्रॉस्ट करने के बावजूद बर्फ से भर जाता है, तो यह समय हो सकता है कि आप नए फ्रिज के बारे में सोचें। ऐसा तभी होता है जब फ्रीजर की मशीन खराब हो रही है या उसकी लाइफ पूरी हो चुकी है।

लीकेज या पानी का जमना

अगर आपके रेफ्रिजरेटर के नीचे या अंदर पानी जमा हो रहा है, तो यह भी खराबी की पहचान है। इसमें फ्रिज के डिफ्रॉस्ट ड्रेन के ब्लॉक हो जाने, दरवाजे की सील के टूटने या पानी के पाइप में लीकेज की वजह हो सकती है। अगर बार-बार पानी जमा हो रहा है, तो इसे तुरंत ठीक करवाना जरूरी है। वहीं, अगर आपका लीकेज तब भी नहीं रुक रहा है, तो कोशिश करें कि फ्रिज बदल लें क्योंकि ऐसा बार-बार हो सकता है।

खाने में बदबू आना

Why is my fridge not keeping food cold in hindi

अगर आपका फ्रिज सही कूलिंग कर रहा है, लेकिन खाना फिर भी खराब हो जाता है या इसमें से बदबू आने लगती है। अगर ऐसा हो रहा है तो पहले फ्रिज की गैस चेक करें। फिर कूलिंग सिस्टम को देखें कि वो कहीं से लीक तो नहीं कर रहा है। यह दिक्कत फ्रिज के अंदर बैक्टीरिया या फफूंद होने की वजह से भी खाने में पैदा हो सकती है। इसकी पहले अच्छी तरह से चेक करें और अगर फिर भी ऐसा हो रहा है तो फ्रिज को बदल लें।

इसे जरूर पढ़ें-बदलते मौसम में कितना होना चाहिए फ्रिज का टेंपरेचर?

समय रहते अपने रेफ्रिजरेटर की मरम्मत करवाएं या उसे बदलने की कोशिश करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP