Safety Tips: अब मिर्ची काटने के बाद हाथों में नहीं होगी जलन, बस फॉलो करें ये जबरदस्त उपाय

मिर्च काटते वक्त अगर आपके हाथों में भी होती है जलन, तो आगे बताए गए टिप्स को आजमाकर अपनी स्किन को सुरक्षित रख सकती हैं। 

green chilli cutting tips without burning hands

किचन के काम इतने आसान नहीं होते हैं। प्याज काटने में आंसू आने से लेकर मिर्ची काटने में हाथों में जलन होने तक के कई मुश्किल काम ऐसे हैं, जिसे महिलाएं चुटकियों में निपटा लेती हैं। बात मिर्ची की करें तो यह खाने में जितनी तीखी होती है, उतना ही इसे काटना भी किसी मुश्किल काम से कम नहीं होता है। क्योंकि मिर्ची से हाथों में जलन महसूस होती है। कई बार हाथों में यह जलन मिर्ची काटने के घंटों बाद ही नहीं बल्कि 1-2 दिन तक भी रह जाती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है, तो आपको इससे पहले ही सतर्क हो जाने की जरूरत है। हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप मिर्ची काटने से पहले ही सावधानी बरत सकते हैं। इससे आपको बाद में जलन आदि की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मिर्च काटने के दौरान करें ये उपाय (How To Cut Chillies Without Burning)

gloves use

ग्लव्स पहनकर काटें मिर्च

मिर्च को काटते वक्त ही अगर आप कुछ सावधानियां बरतेंगे तो आपको कभी भी जलन की समस्या नहीं होगी। मिर्च को छूने से पहले ही आप अपने हाथों में ग्लव्स पहन लें। इसके बाद, चाकू की मदद से इसे आसानी से काट सकती हैं। इससे मिर्च का तीखापन आपके हाथों में नहीं लगेगा। यह सिर्फ ग्लव्स पर ही लगेगा। इसके बाद आप ग्लव्स को अच्छे से धो सकते हैं। इससे आपके स्किन पर कोई इफेक्ट नहीं होगा और न ही किसी तरह की को जलन महसूस होगी।

हाथों में बांधें प्लास्टिक

अगर आपके पास ग्लव्स नहीं है, तो आप तत्काल घरों में मौजूद प्लास्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बाजारों से सब्जी लाने वाली प्लास्टिक को आप यूज कर सकती हैं। मिर्च काटने से पहले दोनों हाथों में प्लास्टिक बांध लें। इसके बाद, चाकू की सहायता से मिर्च काट सकती हैं। इससे आपका मिर्च भी कट जाएगा और आपके हाथों में जलन भी महसूस नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें-गरम चाय या पानी से जलने पर अपनाएं ये 10 घरेलू नुस्खे, तुरंत कम हो जाएगी जलन

कैंची का करें यूज

how to cut green chilli without knife

अगर आप अपने हाथों में ग्लव्स या फिर कुछ और बांधना नहीं चाहते हैं, तो आप मिर्च काटने में चाकू की जगह कैंची का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक पूरी मिर्च को छूने से कभी भी हाथों में जलन महसूस नहीं होती है। बल्कि, इसके कटे हुए भाग को छूने से हाथों में जलन होती है। ऐसे में, आप चाहें तो कैंची की मदद से भी मिर्ची काट सकती हैं। मिर्च के पीछे वाले हिस्से को पकड़ कर इसे आप कैंची से आसानी से काट सकती हैं। इससे आपके हाथों में लहर या जलन महसूस नहीं होगी। अगर फिर भी हाथों में जलन होती है, तो आप एलोवेरा जेल, नींबू, दही, आइस क्यूब आदि का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-मिर्च काटने के बाद हो रही है हाथों में जलन, तो इन ईज़ी ट्रिक्स से पाएं मिनटों में राहत

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP