अक्सर हम किचन में काम करते हुए जल्दबाजी में किसी गरम चीज़ से जैसे गरम चाय या गरम पानी से अपना हाथ जला बैठते हैं। इतना ही नहीं हमारी छोटी सी लापरवाही हमारे लिए नुकसानदेह साबित हो जाती है और जलने वाली त्वचा पर पानी से भरे फफोले पद जाते हैं जो बाद में फूटकर कई ठन्डे अन्य समस्याओं को जन्म देते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर बहुत जल्द ही जली हुई त्वचा की जलन कम को कर सकती हैं और त्वचा को पानी वाले फफोलों से भी बचा सकती हैं। आइए जानें कुछ घरेलू नुस्खे जो मैंने स्वयं आजमाए हैं और मुझे इनसे काफी आराम मिला है।
यदि आपका हाथ या कहीं की भी त्वचा गरम चाय या पानी से जल जाए तो तुरंत ठन्डे पानी से उस जगह की जलन को कम करें। इसके लिए आप किसी बड़े बर्तन में ठंडा पानी डालें और हाथ उसमें डुबोएं। ऐसा करने से तुरंत जलन से छुटकारा मिलता है।
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से जलन में तुरंत राहत मिलती है। किसी भी जले हुए स्थान पर तुरंत बेकिंग सोडा का घोल लगाएं ऐसा करने से जलन से राहत मिलती है।
ये सभी घरेलू नुस्खे मैंने अपनी त्वचा पर ट्राई किये हैं और मुझे इनसे आराम मिला। लेकिन यदि आपको इनमें से किसी भी नुस्खे से ज्यादा जलन महसूस हो तो इसका इस्तेमाल न करें और जलने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
यदि कभी भी आपकी त्वचा किसी गरम चीज़ से जल जाए उसमें तुरंत टूथ पेस्ट लगाएं। ऐसा करने से जलन में तुरंत राहत मिलती है। जब तक आपके हाथों में जलन कम न हो जाए टूथ पेस्ट लगाते रहें। ऐसा करने से जलन में तुरंत राहत मिलेगी और त्वचा फफोलों से बची रहेगी।
किसी भी तरह की जलन कम करने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। यदि आपका हाथ या त्वचा गरम पानी या चाय से जल जाए तो उसमें तुरंत एलोवेरा जेल लगाएं। इससे तुरंत जलन कम होती है और फफोले भी नहीं पड़ते हैं।
यदि कभी आपकी त्वचा जल जाए तो उसमें तुरंत आराम के लिए आलू का पेस्ट लगाएं या आलू के छिलके से उस स्थान को रगड़ें। आलू का पेस्ट अप्लाई करने से तुरंत जलन शांत होती है।
हल्दी अपने एंटीसेप्टिक गुणों की वजह से तुरंत जलन कम मकरने में मदद करती है। यदि कभी आपकी त्वचा जल जाए तो तुरंत उसमें हल्दी का पानी डालें। ऐसा करने से जलन के साथ दर्द भी कम होता है और त्वचा को कोई नुक्सान भी नहीं पहुंचता है।
शहद का प्रयोग भी जले हुए स्थान पर करने से तुरंत जलन कम हो जाती है और ऐसा करने से त्वचा पर निशान और फफोले भी नहीं पड़ते हैं। जलन कम करने के लिए शहद को किसी कपड़े में डुबोकर प्रभावित स्थान पर रखें। ऐसा करने से तुरंत जलन कम हो जाएगी।
इस्तेमाल किये गए टी बैग को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखकर ठंडा कर दें और इसे प्रभावित स्थान पर रखें। ऐसा करने से तुरंत जलन में राहत मिलती है। इस्तेमाल किया गया टी बैग तुरंत जलन कम करके फफोले पड़ने से भी बचाता है।
तुलसी अपने औषधीय गुणों की वजह से जानी जाती है। तुलसी का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में किया जाता है। जले हुए स्थान पर तुलसी का रस लगाएं। ऐसा करने से जलन से तुरंत राहत मिलती है। तुलसी के पत्तों का रस त्वचा पर लगाने से जले का निशान भी नहीं पड़ता है।
किसी भी गरम चीज़ से जलने पर तुरंत पानी में नमक डालकर गाढ़ा घोल बनाएं और प्रभावित स्थान पर लगाएं, इससे तुरंत जलन कम होने के साथ त्वचा पर फफोले भी नहीं पड़ेंगे।