herzindagi
safest beach for women in india

महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित हैं ये Beaches, आप भी बनाएं घूमने का प्लान

अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ भारत के सबसे खूबसूरत और सुरक्षित बीचेज पर घूमने का प्लान बना रही हैं तो इन बीचेज को एक्सप्लोर कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-03-07, 18:27 IST

समुद्री तट के किनारे घूमना भला किसे पसंद नहीं है। जब भी किसी को टाइम मिलता वो किसी न किसी खूबसूरत समुद्री तट के किनारे घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। समुद्री तट के किनारे घूमने का मन सिर्फ पुरुष का ही नहीं बल्कि महिलाएं भी पहुंचती रहती हैं।

लेकिन कई महिलाओं को लगता है कि समुद्री तट उनके लिए कई कारणों से सुरक्षित नहीं है। अगर आप भी ऐसा कुछ सोचकर समुद्री तट के किनारे घूमने के लिए नहीं पहंचते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में हम आपको भारत के कुछ ऐसे बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरत भी हैं और घूमने के लिए महिलाओं के लिए बेस्ट भी हैं। आइए जानते हैं।

पदुबिद्री बीच (Padubidri Beach)

Padubidri Beach

पदुबिद्री बीच भारत का एक बेहद ही खूबसूरत और फेमस समुद्री तट है। इस बीच की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां देश के हर कोने से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पदुबिद्री बीच एक 'ब्लू टैग' समुद्री तट है यानी साफ-सुथरा और सुरक्षित बीच है। कासरकोड बीच भी ब्लू टैग बीच है। दक्षिण-भारत के कर्नाटक में मौजूद पदुबिद्री बीच के आसपास घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें भी मौजूद हैं। यहां पूकूट लेक, कप्पड बैकवाटर्स और कदलुंडी पक्षी अभयारण्य घूमने के लिए जा सकते हैं।

गोल्डन बीच (Golden Beach)

Golden Beach

ओड़िसा में मौजूद खूबसूरत और सुरक्षित समुद्री तटों का जिक्र होता है तो सबसे पहले गोल्डन बीज का नाम ज़रूर लिया जाता है। पूरी नाम से फेमस यह बीज महिलाओं के भी काफी सुरक्षित माना जाता है।

बंगाल की खाड़ी के तट पर होने के चलते यहां हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुचंते रहते हैं। ओड़िसा के लिए यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

यह विडियो भी देखें

ईडन बीच (Eden Beach)

Eden Beach

पुदुच्चेरी में मौजूद दर्जन से भी अधिक खूबसूरत समुद्री तटों के बारे में जिक्र होता है तो उसमें ईडन बीच का नाम ज़रूर लिया जाता है। जी हां, पुदुच्चेरी में मौजूद यह बीज खूबसूरती के मामले में टॉप पर होने के साथ-साथ महिलाओं के लिए सुरक्षित भी माना जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भी ब्लू टैग प्रमाणित है। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में किसी बेहतरीन बीज को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं। ईडन बीच में आप एक से एक बेहतरीन वाटर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।(थाईलैंड से भी खूबसूरत है दक्षिण-भारत की यह जगह)

कप्पड़ बीच (Kappad Beach)

Kappad Beach

खूबसूरत और सुरक्षित समुद्री तट का जिक्र हो और दक्षिण-भारतीय राज्य केरल का नाम नहीं लिया जाए ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। जी हां, केरल में मौजूद कप्पड़ बीज खूबसूरती के साथ-साथ सुरक्षित होने के मामले भी टॉप स्थान पर माना जाता है। यह बीज भी ब्लू टैग है।

कप्पड़ बीच में वाटर एक्टिविटी करने के साथ-साथ आसपास मौजूद अन्य कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-पूकूट लेक, कप्पड बैकवाटर्स और कदलुंडी पक्षी अभयारण्य जैसी जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध कूनो नेशनल पार्क में घूमने की पूरी जानकारी

भारत के अन्य सुरक्षित बीचेज

safest places for women to travel alone

इन चार समुद्री तटों के अलावा भारत में ऐसे कई बीज हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। दीव में घोघला बीज, गुजरात में शिवराजपुर बीच, आंध्र प्रदेश में रुशिकोंडा बीच और अंडमान और निकोबार में राधानगर बीच को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।