herzindagi
image

New Year 2026 की पार्टी के लिए स‍िर्फ गोवा ही नहीं, बेस्‍ट हैं भारत के ये 5 मस्‍ट व‍िज‍िट Beach

नया साल आने में अब ज्‍यादा द‍िन नहीं रह गए हैं। हर कोई घूमने की तैयारी में लगा हुआ है। ऐसे में अगर आप गोवा के अलावा और कोई ऑप्‍शन देख रही हैं, तो हम आपको भारत के सबसे सुंदर बीच के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर आप नए साल की शानदार शुरुआत कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 13:24 IST

नया साल (New Year 2026) आने में अब कुछ ही समय बचा है। इस द‍िन को खास बनाने के ल‍िए हर कोई खास प्‍लान‍िंग करता है। कोई घर पर ही पार्टी करता है तो कुछ लोग बाहर जाकर एंजॉय करते ह‍ैं। नया साल आ रहा हो और बीच पार्टी (Beaches For New Year 2026 Party) की बात न हो, ऐसा हाे ही नहीं सकता है।

ज्‍यादातर लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गोवा ही जाना पसंद करते हैं। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि यहां पर जबरदस्‍त पार्टी होती है। हालांक‍ि, भारत में स‍िर्फ गोवा ही नहीं, बल्‍क‍ि कई और सुंदर बीच हैं जहां आप 2026 का स्वागत जोरदार तरीके से कर सकती हैं। हम आपको बताएंगे क‍ि आप भारत में कौन-कौन से बीच पर नए साल का जश्‍न मना सकती हैं। आइए जानते हैं-

new year party

गोकर्ण बीच, कर्नाटक

अगर आप गोवा जैसा फील लेना चाहती हैं, तो कर्नाटक का गोकर्ण भी आपके ल‍िए बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। यहां के ओम बीच, कुडले बीच और हाफ-मून बीच काफी फेमस हैं। न्यू ईयर पर तो यहां कैफे सजते हैं, लाइव म्यूजिक चलता है और बोनफायर पार्टी का अलग ही मजा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: New Year 2026 का जश्न मनाने के लिए बेस्‍ट हैं भारत के ये 5 ड्रीम डेस्टिनेशन, पर‍िवार संग करें एंजॉय

चेराई बीच, केरल

केरल खुद में एक बेहद ही खूबसूरत राज्‍य है। यहां का चेराई बीच भी नए साल की पार्टी के ल‍िए बेस्ट हो सकता है। नेचर लवर्स यहां नया साल मनाने के ल‍िए जा सकते हैं। आपको यहां पर भी गोवा जैसी ही फील‍िंग आएगी।

वर्कला बीच, केरल

केरल का वर्कला बीच की ग‍िनती भारत के सबसे खूबसूरत बीच में होती है। ये तिरुवनंतपुरम में है। ऊंची चट्टानों से लगता नीला समुद्र, बीच के किनारे बने कैफे और न्यू ईयर की रात का गजब माहौल, सब कुछ यादगार बन जाता है। यहां भी पार्टी, कैफे नाइट्स और टेस्‍टी सी-फूड का मजा अलग ही लेवल पर होता है।

राधानगर बीच, अंडमान

अंडमान तो अपने सुंदर बीच के ल‍िए पूरी दुन‍िया में फेमस है। हालांक‍ि, यहां जाने के ल‍िए आपको अपना बजट थोड़ा बढ़ाना पड़ सकता है, लेक‍िन यकीन मान‍िए आपकी न्‍यू ईयर पार्टी बहुत खास हो जाएगी। अंडमान में हैवलॉक आइलैंड का राधानगर बीच बेस्‍ट है। इसे एशिया के सबसे खूबसूरत बीच में गिना जाता है।

मांडवी बीच, गुजरात

अगर आप नए साल पर बीच पर जाना चाहती हें, लेक‍िन शांत‍ि और कम भीड़भाड़ वाली जगह देख रही हैं तो आपके ल‍िए गुजरात का मांडवी बीच सबसे बढ़‍िया रहेगा। यहां आप ऊंट की सवारी का मजा ले सकती हैं। यहां पर सनसेट का नजारा भी बहुत खूबसूरत होता है।

top indian beaches for new year 2026 celebration (1)

इसे भी पढ़ें: Holiday Destination Under 5000: नए साल पर 5 हजार में घूम आएं द‍िल्‍ली के पास की ये जगहें, यादगार हो जाएगा द‍िन

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • होटल और फ्लाइट एडवांस में बुक कर लें, ताक‍ि महंगाई से बच सकें
  • बीच के ल‍िए हल्के और कम्फर्टेबल कपड़े ही रखें
  • सनस्क्रीन और पावरबैंक हमेशा साथ रखें

तो अगर नए साल के ल‍िए गोवा के अलावा और कोई ऑप्‍शन देख रही हैं, तो इन जगहों पर भी जा सकती हैं। ये बीच बेस्‍ट हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/ai generated

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।