मालदीव और थाईलैंड घूमने का सपना लगभग हर किसी को होता है। इन जगहों पर हजारों भारतीय लोग घूमने जाते भी हैं और हजारों लोग किसी न किसी कारण के चलते नहीं भी जाते हैं।
लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि भारत में एक ऐसी जगह है जहां घूमने के बाद आप मालदीव या थाईलैंड को भूल जाएंगे तो फिर आपका जवाब क्या होगा? जी हां, दक्षिण-भारत में मौजूद कोल्लम एक ऐसी स्थान है जो अपनी खूबसूरती के मामले में इस कदर प्रचलित है कि कई विदेशी डेस्टिनेशन को भी पीछे छोड़ता है।
इस लेख में हम आपको कोल्लम में मौजूद उन हसीन जगहों के बार में बताने जा रहे हैं जहां एक बार घूमने के बाद आप विदेश को भी भूल जाएंगे। आइए जानते हैं।
कोल्लम में मौजूद कोल्लम बीच उन चुनिंदा और हसीन समुद्री तट में शामिल है जिसकी वजह से थाईलैंड या मालदीव के बीज भी फीका लगता है। जी हां, यहां मौजूद लुभावने प्राकृतिक दृश्य और समुद्र के नीले पानी इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह मौजूद लाइटहाउस कोल्लम बीज में चार चांद लगाने का काम करता है।
कोल्लम बीच सिर्फ केरला में ही नहीं बल्कि दक्षिण-भारत के सभी राज्यों में खूबसूरती और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस है। कहा जाता है कि शादी के सीजन में यहां कई कपल्स शादी के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि थाईलैंड और मालदीव की तरह यहां भी आप एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:जीविका शर्मा से जानें अलीबाग में घूमने-ठहरने और खाने-पीने की बेहतरीन जगहें
कोल्लम शहर से लगभग 27 किमी की दूरी पर मौजूद करुणागप्पल्ली एक ऐसी खूबसूरत समुद्री तट है जहां लगभग हर कोई घूमना चाहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस जगह की खूबसूरती के चलते इसे कई लोग 'भगवान का अपना देश' भी मानते हैं।(केरल में घूमने की जगहें)
यह विडियो भी देखें
करुणागप्पल्ली में झील और झरने के किनारे कई हाउसबोट भी बने हुए हैं जो इस जगह की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस खूबसूरत जगह एक बौद्ध स्थल भी मौजूद है जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
कोल्लम से लगभग 10 किमी की दूरी पर मौजूद मय्यनाड एक छोटा सा गांव है, लेकिन खूबसूरती के मामले में यहां किसी विदेशी जगह से कम नहीं है। परवुर झील और अरब सागर के तट पर मौजूद कोल्लम का मय्यनाड थाईलैंड और मालदीव को भी पीछे छोड़ने का काम करता है।
यहां आप झील और अरब सागर के तट पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का एक बेहतरीन और सुगम्य अनुभव उठा सकते हैं। यह स्थान जिस तरह लुभावने दृश्य के लिए प्रसिद्ध है ठीक उसी तरह यहां पवित्र मंदिरों का घर भी माना जाता है। यहां भी आप एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
कोल्लम बीच, करुणागप्पल्ली और मय्यनाड के अलावा कोल्लम में ऐसी अन्य कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जहां घूमने के बाद आप विदेश को भूल जाएंगे। जैसे- अष्टमुडी झील, पलारुवी वॉटरफॉल, जटायु अर्थ सेंटर और चावरा जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश की खूबसूरती देखने दोस्तों संग इन हिल स्टेशन पर जरूर पहुंचें
कोल्लम पहुंचना बहुत आसान है। अगर आप यहां घूमने जाना चाहते हैं तो फिर आपको केरल से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। यह Trivandrum International Airport से लगभग 66 किमी की दूरी पर है। यहां से आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर जा सकते हैं।
दिल्ली से चलने वाली Delhi with Kollam ट्रेन से भी आप बहुत आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। यहां आप बेंगलुरु, चेन्नई, मदुरै और पुदुच्चेरी जैसे शहर भी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@tripadvisor,amazonaws)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।