herzindagi
best places to visit in summer with family

गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भारत की इन खूबसूरत जगहों को ज़रूर एक्सप्लोर करना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2023-02-28, 11:52 IST

मार्च का महीना साल का वो महीना होता है जब देश भर में गर्मी पड़ने लगती है। यह साल का एक ऐसा भी महीना होता है जिसमें सबसे अधिक फैमली वेकेशन पर लोग जाना पसंद करते हैं, क्योंकि मार्च आते-आते बच्चों की भी छुट्टियां हो जाती हैं।

गर्मी के छुट्टियों का यह समय परिवार के साथ कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचते रहते हैं। कामकाजी लोग भी परिवार के साथ पक्षियों की मधुर चहक से लेकर हरे-भरे दृश्यों से रूबरू ज़रूर होना चाहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी परिवार संग भारत की किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ खूबसूरत फैमली डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

खज्जियार (Khajjiar)

Khajjiar

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों और परिवार के साथ घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में शामिल खजियार/खज्जियार किसी जन्नत से कम नहीं है। जी हां, हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में मौजूद यह स्थान एकदम शांत और नेचर के करीब है। इस स्थान की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे भारत का 'मिनी स्विटजरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है।

हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद यह स्थान ट्रैकिंग, झील और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए बहुत फेमस है। इस स्थान पर बच्चों और परिवार के साथ घूमने के बाद यक़ीनन आप रोमांच से भर उठेंगे। यहां आप खाज्जिअर झील, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य और नाग मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड में लें मालदीव का मज़ा, जानें घूमने की पूरी जानकारी

वाटर किंगडम पार्क (Water Kingdom Park)

Water Kingdom Park

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ मुंबई या मुंबई के आसपास किसी स्थान को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो वाटर किंगडम पार्क जा सकते हैं। इस पार्क में बच्चों के साथ वॉटर राइड्स करते हुए दिन बिता सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

कहा जाता है कि पार्क के अंदर एक बीच बना है जो स्थानीय लोग के साथ आले वाले पर्यटकों को भी बेहद लुभाता है। पिकनिक के लिए भी एक स्थान एकदम परफेक्ट है।

  • वाटर किंगडम का टिकट:
  • बच्चों का टिकट- लगभग 500 रुपये
  • बड़े लोग के लिए टिकट- लगभग 1000 रुपये के आसपास

कुर्ग (Coorg)

Coorg

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में बच्चों और परिवार के साथ दक्षिण-भारत की किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आप कुर्ग पहुंच सकते हैं। यह कर्नाटक का सबसे खूबसूरत पहाड़ी स्टेशन है।

भारत के स्कॉटलैंड के नाम से फेमस कुर्ग लुभावने दृश्य, वन से ढकी पहाड़ियां, मसालों और कॉफ़ी बागान के लिए सैलानियों के बीच काफी फेमस है। गर्मियों में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। कुर्ग में आप एबी फॉल्स, होननामना केर झील और वाटर फॉल्स जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।(थाईलैंड से भी खूबसूरत है दक्षिण-भारत की यह जगह)

इसे भी पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध कूनो नेशनल पार्क में घूमने की पूरी जानकारी

मेघालय (Meghalaya)

Meghalaya

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में बच्चों और परिवार के साथ पूर्व-भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप मेघालय पहुंच सकते हैं। गर्मियों में घूमने के लिए मेघालय को टॉप समर हॉलिडे डेस्टिनेशन माना जाता है। इस राज्य में मौजूद चेरापूंजी की वजह से यहां का मौसम भी एकदम सुहावना होता है।(मार्च में नॉर्थ-ईस्ट घूमने की बेहतरीन जगहें)

बागानों से सजी खूबसूरत पहाड़ियां, प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत झील और विश्व प्रदिश मठ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मेघालय में आप चेरापूंजी, मौसिनराम, तुरा, नोंगपोह और मावलिननांग गांव जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।