पालक, गोभी, बैंगन, हरा धनिया या कोई और हरी सब्जी....बरसात का मौसम हो और कीड़े निकलने की शिकायत ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि इस मौसम में हरी सब्जियों में ज्यादा कीड़े लग जाते हैं और सब्जियां खराब होने लगती हैं। हालांकि, सब्जियों को कीड़ों से बचाने के लिए कई तरह के कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाता है। पर क्या आपको पता है कि ये कीटनाशक जब हमारे पेट में जाता है, तो नुकसानदायक साबित हो सकता है।
ऐसे में जरूरी है कि सब्जियों को अच्छी तरह से साफ करके इस्तेमाल किया जाए, पर आधे से ज्यादा लोगों को मालूम ही नहीं है कि सब्जियों को कैसे धोया जाता है। कुछ लोग तो कीड़े होने के डर से सब्जियों का सेवन करना बंद कर देते हैं। अगर आप भी इसी डर से सब्जियों का सेवन नहीं करते, तो हमारे बताए गए टिप्स से सब्जियों को धोते समय फॉलो कर सकते हैं।
अगर आप मार्केट से पूरे हफ्ते की सब्जियां लाकर रख लेती हैं, तो इसे एक साथ रखने की बजाय अलग-अलग करके रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि सब्जियों में हर तरह की वैरायटी होती है, जिसमें कीड़े हो भी सकते हैं और नहीं भी। ऐसे में जिस सब्जी में कीड़े होंगे, उससे साफ सब्जी में भी चले जाएंगे। तो बेहतर होगा कि सब्जियों को लाकर अलग-अलग रख दें।
इसे जरूर पढ़े- पालक धोते समय होती है परेशानी तो इन टिप्स को करें फॉलो
किसी भी सब्जी को धोने से पहले जरूरी है कि इसकी पहले अच्छी तरह से देखभाल करना और चेक करना कि कहीं से पत्ते खराब तो नहीं है। साथ ही, इस मौसम में साग-सब्जियों को मशीन में ना काटें। क्योंकि बरसात के मौसम में साग के साथ घास भी आ जाते हैं।
इसलिए इन्हें देखकर ही काटें और काटने के दौरान घास निकाल दें, क्योंकि ये घास विषैली भी हो सकती हैं जो हानिकारक हो सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
बरसात में सब्जियों और साग को ज्यादा साफ-सफाई करने की जरूरत होती है। इसलिए किसान सब्जियों से कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक डालते हैं। इसलिए इस कीटनाशक को साफ करने के लिए सब्जियों को अच्छी तरह से धो लें। इसके लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
हल्का-सा पानी गुनगुना करें और इसमें साग-सब्जियों को डाल दें। पांच मिनट तक इन्हें गर्म पानी में ही पड़े रहने दें। गर्म पानी से सारे कीटाणु और रसायन, सब्जियों में से निकल जाएंगे और फिर आप इनकी सब्जी बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- फल-सब्जियों को कर रही हैं क्लीन तो इन चार टिप्स को ना करें नजरअंदाज
इस तरह आप सब्जियों को साफ कर सकते हैं। अगर आपको कोई और हैक पता है, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।