herzindagi
pride month drink recipes

Rainbow Drinks Recipe for Pride Party: प्राइड पार्टी को रिफ्रेशिंग बनाने के लिए सर्व करें ये रेनबो ड्रिंक्स

प्राइड मंथ को सेलिब्रेट और खास बनाने के लिए लोग तरह तरह की डिशेज और रेसिपी बनाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको रेनबो ड्रिंक्स की कुछ खास रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से बना सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-14, 13:25 IST

जून का पूरा महीना दुनिया भर में LGBTQ समुदाय के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है। इस महीने भर लोग अपने समुदाय और दूसरे लोगों के साथ मिलकर प्राइड मंथ मनाते हैं। लोग प्राइड मंथ में फैमिली आउटिंग, डिनर, पार्टी, क्लबिंग, एक्सीबिशन, परेड, मार्च और थीम डिनर या लंच पार्टी आयोजित करते हैं। जून का यह महीना LGBTQ समुदाय के लोगों के लिए बहुत खास है, क्योकि यह पूरा महीना उनका है।

जून का महीना और प्राइड मंथ दोनों चल रहा है ऐसे में इस महीने में धूप और गर्मी से राहत पाने के अलावा शरीर को रिफ्रेशिंग और हाइड्रेट बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। इस लेख में आज हम आपको जून के तपती गर्मी को शांत करने के साथ साथ प्राइड पार्टी थीम को सूट करने वाले खास रेनबो ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इस ड्रिंक को कभी भी कुछ ही मिनटों में बना कर परोस सकते हैं। 

रेनबो लस्सी

rainbow drink recipes

लस्सी का स्वाद गर्मियों में हर किसी को पसंद होता है। आज तक आपने सफेद रंग की लस्सी तो खूब पी होगी लेकिन आज हम आपको रेनबो यानी कलरफुल लस्सी का स्वाद चखाने वाले हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले साधारण लस्सी बना लें। जब लस्सी बन जाए तो इसे अलग-अलग ग्लास या कटोरी में रखें। अब तीन से चार अलग-अलग रंग के फूड कलर को उन अलग-अलग लस्सी के ग्लास में डालकर मिक्स करें। ध्यान रखें कि आपका लस्सी गाढ़ा होना चाहिए। अब एक बड़ा कांच का ग्लास लें और उसमें बारी-बारी बर्फ और अलग-अलग रंग के लस्सी को डालते जाएं। आपका रेनबो लस्सी तैयार है।

रेनबो साबूदाना ड्रिंक

easy rainbow drinks recipes

घरों में लोग साबूदाना से कई तरह के डिश और रेसिपी बनाते हैं। लेकिन आज हम साबूदाना से एक खास ड्रिंक बनाने वाले हैं। इसके लिए साबूदाने को एक घंटे पहले पानी में भिगोकर रखें। जब साबूदाना भिग जाए तो एक तरफ पैन में दूध उबालने के लिए रखें। दूध उबल जाए तो उसमें भीगे हुए साबूदाना डालकर पकने दें। जब दोनों अच्छे से पक जाए तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं। अब साबूदाना को अलग-अलग कटोरी में डालें और फूड कलर मिलाएं। अब एक बड़ा कांच का ग्लास लें और उसमें सभी रंग के साबूदाना को डालें और चम्मच या स्ट्रॉ डालकर सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: प्राइड मंथ को सेलिब्रेट करने के लिए लंच और डिनर में बनाएं ये खास रेसिपी

रेनबो कोकोनट मिल्क ड्रिंक

easy rainbow indian drinks

कलरफुल कोकोनट मिल्क ड्रिंक बनाने के लिए आप एक कच्चा नारियल या नारियल का मलाई लें। नारियल के भूरे हिस्से को साफ करके जार में डालें साथ ही उसमें बर्फ के टुकड़े और आवश्यकता हो, तो चीनी डालकर स्मूथ पेस्ट में पीस लें। जब यह पीस जाए तो इसे अलग अलग ग्लास में रखें और इसमें नीला, लाल, हरा, नारंगी और पीले रंग के फूड कलर को मिक्स करें। सभी रंग के कोकोनट मिल्क को एक कांच के ग्लास में थोड़ा-थोड़ा डालें। ऊपर से ड्राई फ्रूट डालते हुए गार्निश करें।

इसे भी पढ़ें: प्राइड मंथ सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये LGBTQ फ्रेंडली कैफे

आप रेनबो थीम में ड्रिंक्स बनाने के लिए परेशान न हो आपके पास जो भी प्लेन या वाइट रंग का ड्रिंक हो उसमें फूड कलर मिलाकर ड्रिंक बना सकते हैं। ध्यान रखें कि ड्रिंक की कंसिस्टेंसी गाड़ी होनी चाहिए, नहीं तो सभी को एक गिलास में भरते वक्त एक दूसरे में मिक्स हो जाएगी। आप भी घर में ये ड्रिंक बनाएं और हमें कमेंट कर बताएं आपको यह कैसे लगा। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।