सूजी या बेसन से नहीं, बल्कि प्याज और टमाटर से भी बनाया जाता है हलवा, आपने खाया क्या?

हलवा एक पारंपरिक मिठाई है और इसका नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता होगा? सूजी, गाजर या कुछ और। आज हम आपको 5 अजीबो गरीब सामग्री से बने हलवा के बारे में बताएंगे, जिससे आप अनजान होंगे। 

halwa made with weird ingredients

यह तो हम सभी को पता है कि हलवा एक पारंपरिक मीठा व्यंजन है, जो तीज-त्योहारों से लेकर हर छोटे-बड़े अवसरों में बनाया जाता है। हलवा हमारे घरों में सूजी, बेसन, मूंग के अलावा कई तरह की सब्जी जैसे गाजर, लौकी, टमाटर और आलू से बनाए जाते हैं। हलवा बनाने के लिए मुख्यतः शक्कर, घी और सूजी का उपयोग किया जाता है। आपने कई तरह के हलवा खाए होंगे, लेकिन इस लेख में हम आपको ऐसे हलवे के बारे में बताएंगे जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा, आइए जानते हैं इनके बारे में।

1.प्याज का हलवा

pyaj ka halwa recipe

आज तक आपने प्याज की ढेरों रेसिपी और डिशेज के बारे में सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी प्याज से बनने वाले हलवा के बारे में सुना है? यदि नहीं, तो आपको बता दें कि प्याज को घी में भूनकर दूध में पकाकर हलवा तैयार किया जाता है। इसे लोग बहुत ही स्वाद और चाव से खाते हैं।

2. अंडे का हलवा

आज तक आपने अंडा-भुर्जी, एग करी, ऑमलेट जैसी तमाम रेसिपी के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी अंडे से बना मीठा हलवा के बारे में सुना है। यदि नहीं तो जान लें कि इसे दूध, अंडा, चीनी, मिल्कमेड, ड्राई फ्रूट और घी से तैयार किया जाता है।

3. कच्चे केले का हलवा

egg halwa recipe in hindi

अभी तक आपने कच्चे केले से बनी सब्जी, चिप्स और पकोड़े खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको इससे बनने वाले हलवा के बारे में बताएंगे। कच्चे केले को छीलकर और काटकर उबाला जाता है। इसके बाद इसे घी में भूनकर गुड़, दूध, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट के साथ पकाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: प्राइड मंथ सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये LGBTQ फ्रेंडली कैफे

4.कच्ची हल्दी का हलवा

कच्ची हल्दी को सुखाकर जहां पाउडर का इस्तेमाल सब्जी में रंग लाने के लिए किया जाता है वहीं कच्ची हल्दी से हलवा बनाया जाता है। आमतौर पर कच्ची हल्दी का इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधि बनाने के लिए किया जाता है। हल्दी की तासीर गर्म होने के कारण सर्दियों में घी, दूध, ड्राईफ्रूट, गुड़, बेसन और इलायची पाउडर जैसे कुछ सामग्री से कच्ची हल्दी का हलवा बनाया जाता है।

5. गोश्त हलवा

raw banana halwa recipe in hindi

मुगल काल की फेमस गोश्त हलवा की रेसिपी लोगों को काफी पसंद आती है। आज तक आपने गोश्त की ढेर सारी रेसिपी के बारे में सुना होगा लेकिन आज इस हलवा के बारे में भी जान लें। मावा, केसर, चीनी, घी, इलायची, गोश्त और दूध से यह हलवा बनाया जाता है।

6.टमाटर हलवा

अब तक आपने टमाटर का उपयोग सब्जी, दाल और सलाद बनाने के लिए खूब किया होगा। लेकिन आज हम आपको टमाटर के हलवा (टमाटर रेसिपीज) के बारे में बताएंगे। इस हलवा को टमाटर, इलायची, ड्राईफ्रूट, चीनी, लौंग जैसे कुछ सामग्री से बनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ पांच सामग्री से बना सकते हैं होममेड क्रीमी चीज़, नोट करें रेसिपी

यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। यदि यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit- FreePik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP