Pride Month 2023: प्राइड मंथ सेलिब्रेट करने के लिए कर रहे हैं पार्टी ऑर्गनाइज तो इन डिशेज को करें शामिल

पूरे जून के महीने में दुनियाभर में लोग प्राइड मंथ मनाते हैं, ऐसे में इस महीने को खास बनाने के लिए यदि आप कोई पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे हैं तो इस लेख में हमने कुछ पार्टी मेनू आइडियाज सजेस्ट किए हैं।

 
pride month party menu ideas

जून के महीने में हर साल LGBTQ समुदाय लोगों के द्वारा प्राइड मंथ मनाया जाता है। साल 1968 के स्टोनवॉल दंगों में शामिल हुए लोगों को श्रद्धांजली देने के लिए हर साल जून के महीने में प्राइड मंथ मनाया जाता है। साल 1970 के दशक में LGBTQ समुदाय के लोगों के अधिकारों को मान्यता देने के लिए अमेरिका में विरोध प्रदर्शन का सीरीज चलाया गया था, जिसके बाद से पूरे जून भर प्राइड मंथ मनाया जाता है। पूरे महीने भर समुदाय के लोगों के अलावा परेड, पार्टी, सभा और प्रदर्शन कर इस महीने को मनाया जाता है। पूरे महीने में LGBTQ समुदाय के लोगों के अलावा इससे संबंधित लोग, परिवार दोस्त या कार्यकर्ता इस महीने को मनाने के लिए पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं। ऐसे में आप भी प्राइड सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इस तरह पार्टी फूड मेनू तैयार कर सकते हैं।

ड्रिंक्स

pride month food ideas

आमतौर पर पार्टियों में ड्रिंक्स रखा ही जाता है ऐसे में आप प्राइड मंथ सेलिब्रेट करने के लिए ड्रिंक रख रहे हैं तो सिंपल कॉकटेल,मॉकटेल रखने के बजाए कलरफूल या रेनबो ड्रिंक्स रख सकते हैं। ये आपके पार्टी की खूबसूरती को बढ़ाएगा साथ ही ये देखने में भी काफी यूनिक लगता है। रेनबो ड्रिंक्स को आप अल्कोहल या विदाउट एल्कोहल दोनों तरह से बना सकते हैं।

ऐपेटाइजर

pride food menu

ऐपेटाइजर या स्टार्टर के लिए आप दो से तीन आइटम रखें। लोग मेनकोर्स से ज्यादा ऐपेटाइजर एंजॉय करते हैं। ऐपेटाइजर में आप कबाब, स्पाइस्ड नट्स, फ्राइज, पनीर टिक्का और मंचूरियन जैसे कुछ डिशेज को स्टार्टर के तौर पर रखें। ये सभी आइटम बच्चों से लेकर बड़ों को पसंद आती है।

मेन कोर्स

pride party foods

मैन कोर्स के लिए आप राइज जिसमें पुलाव, बिरयानी और साधारण जीरी राइज को आप रेनबो कलर में डेकोरेट करके रखें।

दाल में तड़का दाल और दाल मखनी ये दो तरह के दाल रखें।

रोटी में आप बटर नान, तंदूरी नान के अलावा आलू या पनीर का पराठा रखें।

सब्जी के लिए आप चिकन, पनीर और मिक्स वेज जैसे कुछ स्वादिष्ट सब्जियों को शामिल कर सकते हैं।

कलरफुल सला या नॉर्मल सला के बदले रेनबो कलर में सलाद डेकोरेट करें।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं पैक्ड मिल्क, जानें इसके बारे में

डेजर्ट

अब बारी है मेन कोर्स के बाद डेजर्ट की जिसका इंतजार हर किसी को रहता है। डेजर्ट के लिए आप रेनबो डेजर्ट को शामिल कर सकते हैं। रेनबो डेजर्ट में आइसक्रीम, हलवा और रेनबो रसमलाई (रसमलाई रेसिपी) जैसे मिठाई को शामिल करें।

वैसे तो आप पार्टी को वैसे ही ऑर्गनाइज कर सकते हैं जैसे नॉर्मल तरीके से किया जाता है, लेकिन इसे प्राइड मंथ के लिए खास बनाने के लिए डिशेज में रेनबो रेसिपीज को शामिल करें, इसके अलावा पार्टी थीम और डेकोरेशन भी प्राइड मंथ के थीम के अनुसार करें।

इसे भी पढ़ें: लेट्यूस और पत्ता गोभी में ये है अंतर, एक समझने की भूल न करें

ये रहे प्राइड मंथ के लिए कुछ पार्टी आइडियाज, जिसे इस बार पार्टी ऑर्गेनाइज करने से पहले जरूर देखें। यदि आपको पास प्राइड मंथ पार्टी को लेकर कुछ आइडियाज हैं, तो हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit- Freepik and Shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP