herzindagi
mango rasmalai recipe MAIN

घर पर मिनटों से बनाएं मैंगो रसमलाई, जानें आसान रेसिपी

आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको ठंडी और टेस्‍टी मैंगो रसमलाई घर पर आसानी से बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-05-04, 11:05 IST

गर्मी की चिलचिलाती धूप में मीठे और ठंडी मिठाइयों से बेहतर कुछ भी नहीं है। केसर के दूध में भीगी हुई मलाईदार और स्वादिष्ट रसमलाई को तो देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन हम में से ज्यादातर महिलाओं को लगता हैं कि रसमलाई जैसे स्‍वीट डिश का मजा लेने से पहले इसे तैयार करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

हालांकि वास्तविकता इससे बिल्‍कुल अलग है, घर पर सभी डेसर्ट या स्‍वीट डिश को बनाना मुश्किल नहीं होता है और यह बाजार से खरीदने की तुलना में बहुत सुरक्षित विकल्प भी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए रेसिपी ऑफ द डे में मैंगो रसमलाई बनाने का तरीका लेकर आए हैं। गर्मियों के दिनों में ठंडी-ठंडी आम से बनी रसमलाई आपको बेहद स्‍वादिष्‍ट लगेगी। इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस इंडियन स्‍वीट डिश को आसानी से घर पर बनाने के स्‍टेप्‍स बता रहे हैं।

बनाने का तरीका

  • मैंगो रसमलाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको बॉल्‍स बनाना होगा। इसके लिए दूध को उबालें और नींबू के रस के साथ इसे फाड़ लें।
  • फिर एक छलनी की मदद से इसे छान लें और तुरंत ठंडे पानी से रिंस करें। अतिरिक्त पानी को निकालें और इसे एक प्लेट पर रखें और इसे गूंथना शुरू करें।
  • पनीर के टुकड़े आकार में कम हो जाने के बाद, कॉर्नफ्लोर डालकर फिर से गूंध लें। इसकी छोटी बॉल्‍स में बनाएं और उन्हें समतल करें और उन्हें सेट होने तक एक साइड में रख दें।
  • अब थोड़ा पानी और चीनी उबालें। चपटे टुकड़ों को चाशनी में डालकर लगभग 10 मिनट तक उबालें।
  • इस बीच, दूसरे बर्तन में दूध उबालें और उसमें इलायची पाउडर, पिस्ता और केसर डालें। इसे आधा होने तक उबालें और ठंडा होने दें। कमरे के तापमान पर दूध के ठंडा होने के बाद इसमें आम की प्यूरी डालें और इसे एक साथ मिलाएं।
  • अब आम की रबड़ी में बॉल्‍स को डालें। इसे पिस्ता और केसर से गर्निश करें। आपकी मैंगो रबड़ी तैयार है। रसमलाई का सेवन करने से पहले कम से कम 4 घंटे के लिए इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। रसमलाई को ठंडा परोसें।

यह विडियो भी देखें

mango rasmalai recipe INSIDE

मैंगो रसमलाई Recipe Card

घर पर मैंगो रसमलाई मिनटों से बनाएं

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Pooja Sinha

Ingredients

  • रसमलाई के लिए
  • दूध- 1 लीटर
  • नींबू का रस-2
  • कॉर्न फ्लोर- 2 चम्मच
  • रबड़ी के लिए
  • दूध- 1/2 लीटर
  • चीनी - 1/2 कप
  • मैंगो प्यूरी- 1/2 कप
  • इलायची पाउडर पिस्ता (कटा हुआ)
  • केसर
  • शुगर सिरप के लिए
  • चीनी- 1 कप
  • पानी - 2 कप

Step

  1. Step 1:

    दूध को उबालें और नींबू के रस की मदद से इसे फाड़ लें।

  2. Step 2:

    छलनी की मदद से छानकर, तुरंत ठंडे पानी से रिंस करें।

  3. Step 3:

    इसकी छोटी बॉल्‍स बनाएं और इन्‍हें चाशनी में डालकर उबालें।

  4. Step 4:

    दूसरे बर्तन में दूध उबालें और उसमें इलायची पाउडर, पिस्ता और केसर डालें।

  5. Step 5:

    ठंडा होने के बाद इसमें आम की प्यूरी डालकर मिला लें।

  6. Step 6:

    अब आम की रबड़ी में बॉल्‍स को डालें। आपकी मैंगो रबड़ी तैयार है। इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।