herzindagi
image

Halloween Party की है प्लानिंग? खाने में डालें हॉरर का तड़का, ये रहे घर के नॉर्मल फूड को डरावनी ट्रीट में बदलने के 5 ट‍िप्‍स

इस हैलोवीन पर अपनी पार्टी को थोड़ा डरावना और मजेदार बनाना चाहती हैं तो सिर्फ डेकोरेशन ही नहीं, अपने खाने में भी हॉरर का तड़का लगाइए। हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे मजेदार टिप्स, जिनसे आप घर के रोजाना के खाने को भी डरावनी और अनोखी हैलोवीन ट्रीट में बदल सकती हैं। आइए जानते हैं-
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 17:07 IST

हर साल अक्‍टूबर के आख‍िरी हफ्ते में Halloween Day मनाया जाता है। हेलोवीन डे को भूत-प्रेतों का दिन कहा जाता है। ये हम नहीं, बल्‍क‍ि हेलोवीन पार्टी की थीम और डेकोरेशन को देखकर लगता है। इस दिन लोग डरावने कपड़े पहनते हैं, भूतों की तरह तैयार होते हैं और कद्दू में डरावने चेहरे बनाकर इसमें मोमबत्ती जलाकर रख देते हैं। कई लोग घरों में भी Halloween Party करते हैं।

अगर आप भी इस बार घर पर Halloween Party की तैयारी में हैं और कुठ अलग करना चाहती हैं तो बस थोड़ा-सा ट्विस्ट दे दीजिए अपने खाने को। इस दिन का असली मजा तभी आता है जब डेकोरेशन ही नहीं, बल्कि खाना भी स्पूकी लगने लगे। अच्छी बात तो ये है कि इसके लिए आपको कोई महंगा सामान या बेकरी स्किल्स की जरूरत नहीं, बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी चाहिए और आपकी किचन की बेसिक चीजें ही आपकी पार्टी को यादगार बना देंगी। हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे ही ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

halloween treats (1)

खाने को दें डरावने नाम

सबसे आसान तरीका यही है। नाम बदलो, माहौल खुद-ब-खुद बदल जाएगा। फ्रूट सलाद को बोलिए मॉन्‍सटर गट्स (Monster Guts), जबक‍ि दाल के पकौड़ों को आप (Witch warts) का नाम दे सकती हैं। मसाला नूडल्‍स का नाम Wiggly worms रख दें। बस हर डिश के लिए एक छोटा हैंडमेड टैग बना लीजिए। लोग पहले हंसेंगे, फिर फोटो खींचेंगे और आखिर में सब खा जाएंगे। ये सभी हैलोवीन पार्टी काे मजेदार बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Halloween पर कद्दू के डरावने चेहरे का क्या है राज? शायद ही आप जानती होंगी डर से भरी इस रात की कहानी

halloween food

हैलोवीन पार्टी के ल‍िए आप इस तरह का ड्र‍िंक भी ट्राई कर सकती हैं।

केचअप को बना दें नकली खून

Halloween की प्लेट पर थोड़ा खून दिखना तो बनता है। केचअप इसके लिए परफेक्ट है। सैंडविच के किनारों पर थोड़ा केचअप लगाकर Crime Scene Sandwich बना सकती हैं। इसके अलावा फ्रेंच फ्राइज पर केचअप के छींटे मारकर उसे Cut Fingers का नाम दे सकती हैं। दही भल्ले पर डालिए Bloody Sauce। मीठे में चाहें तो चॉकलेट सिरप में थोड़ा-सा लाल रंग मिलाकर Dessert Blood बना सकती हैं।

halloween treats (2)

उबले अंडों से बनाएं छोटे-छोटे मॉन्स्टर

अंडे वैसे ही भूत जैसे लगते हैं, तो बस थोड़ा सा क्र‍िएट‍िव‍िटी और जोड़ सकती हैं। जैसे-

  • Ghost eggs: पेपरकॉर्न से आंखें लगाइए।
  • Monster eggs: अंडे उबालकर उनके ऊपरी लेयर पर हल्की दरार डालें और उन्हें चुकंदर के पानी में रख दें। ये अंदर से डरावनी बैंगनी नसें बन जाएंगी।
  • Mummy eggs: पतली चीज स्लाइस से लपेट दीजिए जैसे पट्टियां हों।

halloween food (1)

श‍िमला म‍िर्च भी Halloween party को मजेदार बना सकती है। 

ब्रेड को बनाएं स्पूकी कैरैक्टर

ब्रेड का मजा ताे तभी है जब उसमें चेहरा नजर आए। इसके ल‍िए आप टोस्ट पर चीज स्लाइस रखकर, केचअप से आंखें बनाइए। असे Pumpkin Faces कहना सही रहेगा। टोमैटो बेस पर चीज की स्ट्रिप्स रख दें और ऑलिव लगाइए। इससे Mummy Mini Pizzas बन जाएगा। ब्रेड के किनारों को काटकर Bat Sandwiches बना सकती हैं। ये सब घर में मौजूद चीजों से आसानी से बन जाएगा।

halloween food (2)

ये स्‍नैक्‍स हैलोवीन पार्टी के ल‍िए बेस्‍ट है।

खाने वाले कीड़े नूडल्स और सेवइयां

Halloween में जो वॉबल करे वही जीतता है। नूडल्स को सोया सॉस में मिलाकर Earthworms on Plate बना सकती हैं। रेड साॅस में सेवइयां डालकर Bloody Worms बना सकती हैं। ऊपर से ऑलिव या टमाटर के टुकड़े रखिए। इसका नाम Burst Eyeballs ज्‍यादा सही रहेगा।

halloween treats (3)

ये भी जानें

  • पालक से हरे-हरे Zombie Idli बना सकती हैं।
  • चुकंदर से लाल Bloody Dosa बनाना भी अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है।
  • कद्दू से ऑरेंज Pumpkin Poori बनाइए।
  • ब्लैक सेसम पाउडर से काले Alien Wraps भी बनाए जा सकते हैं।

halloween food (3)

Ice Cream तो हर पार्टी की शान होती है। हैलोवीन पार्टी के मौके पर आप भी आइसक्रीम को नया लुक ले सकती हैं।

Halloween पार्टी की सबसे खास बात यही है कि परफेक्शन की जरूरत नहीं होती। खाना जितना अजीब दिखे, उतना ज्‍यादा ही मजेदार लगता है। बस थोड़ा ह्यूमर, थोड़ी क्रिएटिविटी और ढेर सारी मस्ती, यही आपकी Halloween पार्टी को यादगार बनाती है।

इसे भी पढ़ें: हैलोवीन पार्टी पर खेले जा सकते हैं ये मजेदार गेम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/Ai generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।