herzindagi
popular korean dishes

K-Dramas में दिखाई गई इन डिशेज को आप भी करें ट्राई

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में कोरिया की उन फेमस डिशेज के बारे में बताने वाले है जिन्हें K-Drama में बहुत ही ज्यादा दिखाया जा रहा है।</span>
Editorial
Updated:- 2022-12-04, 13:00 IST

लम्बे समय से भारत में कोरियन ड्रामा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इन ड्रामों में दिखाए गए कपड़ों से लेकर गाने और खाने तक भारत में हर चीज का इतना क्रेज है कि आपने भी देखा होगा। अगर आप भी कोरियन ड्रामा देखते हैं तो आपके ड्रामे के लीडस् को तरह-तरह का खाना खाते देखा होगा। आज हम आपको इस लेख में कोरिया की उन डिशेज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपने कोरियन ड्रामा में देखा होगा।

किमची

kimchi

किमची एल ऐसी डिश जिसका नाम सुनते ही दिमाग में कोरिया का नाम आ जाए। इसमें नमकीन और फेरमेंटेड सब्जियों डाला जाता है। इसमें मुख्य रूप से नापा गोभी का इस्तेमाल किया जाता है जो पत्ता गोभी की तरह ही होती है।

सब्जियों वाली इस डिश का स्वाद बहुत ही बढ़िया होता है और यह सेहत के भी अच्छा है। देखने में यह नॉन वेज की तरह लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप किमची(देखें 3 वेज किमची रसिपीज) खाना चाहती हैं तो अपने एरिया के किसी अच्छे कोरियन रेस्टोरेंट में जरूर जाएं।

इसे जरूर पढ़ें-कोरियन खाना पसंद करती हैं तो नोएडा की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

रामेन

ramen

अगर आपने कोरियन ड्रामा देखा है तो रामेन डिश जरूर देखी होगी। आपको ऐसे बहुत सारे ड्रामा मिलेंगे जिनमें रामेन का जिक्र हुआ होगा। यह ऐसी डिश है जिसे ताजा भी बनाया जाता है और इंस्टेंट नूडल्स के तौर पर भी मिलता है(ऐसे बनाएं इंस्टेंट नूडल्स)। इसमें आपको अंडा, नूडल और सब्जी के साथ मीट भी मिलेगा। यह खाने में टेस्टी भी है और हेल्दी भी तो आप एक बार इस डिश को जरूर चखें।

जिग्गे

चावल के साथ खाई जाने वाली यह डिश बहुत ही टेस्टी होती है। इसमें आपको सब्जी के साथ अंडे का पीला भाग मिलता है। जिग्गे आपको कई वैरायटी में मिल जाएगा जैसे- किमची जिग्गे, डोएनजंग जिग्गे और बुडे जिग्गे आदि। इन्हें के सारी सब्जियों से बनाया जाता है जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इस तरह के खाने से हमें प्रचुर मात्रा में पोषण मिलता है।

गयेरन मारी

gyeran mari

यह कोरिया के रोल आमलेट है जिसे अंडे, हैम, हरे प्याज, गाजर और अन्य सब्जियों के साथ बनाया जाता है। लेकिन इसे भारत की तरह रोटी जैसा नहीं बनाया जाता है बल्कि ऑमलेट(ऐसे बनाएं बनाएं वेजीटेबल आमलेट) की पतली परत की रोल करके बनाया जाता है और उसे टुकड़ों में काटा जाता है। यह खाने में बहुत ही टेस्टी होता है। आपको इस डिश को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-कोरियन फूड के हैं शौकीन, तो दिल्ली के इन प्लेसेस को करें एक्सप्लोर

आपने कौन-सी कोरियन डिश खाई है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, wikipedia

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।