herzindagi
Dried Amla flavor enhancement

Cooking Hacks: बड़े काम का है सूखा और फ्रेश आंवला, किचन के इन कामों में करें स्मार्टली यूज

यदि आप भी सूखे और फ्रेश आंवले को किचन स्मार्टली तरीके से कई डिशेज में यूज करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिनसे आपकी हर डिश का स्वाद और कलर शानदार नजर आने लगेगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 20:47 IST

सर्दी के मौसम में बाजारों में खूब आंवला बिकता है। यह बालों और पेट के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा आंवला से कैंडी, मुरब्बा भी सर्दियों में बनाया जाता है। जिसको आप स्टोर करके रख सकती हैं। इसके अलावा अधिकतर लोग नहीं जानते की आप सूखे और फ्रेश आंवले को कई तरह से किचन में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको आप कई डिश में यूज करके उनका फ्लेवर और रंगत दोनों को बेहतरीन बना सकती हैं। यदि आप भी आजतक सूखे और फ्रेश आंवले को सही तरीके से उपयोग करना नहीं जानती हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप किन रेसिपीज में इनका यूज कर सकती हैं।

चटनी में इस्तेमाल

आप यदि सर्दियों में हरा धनिया, हरी मिर्च और अदरक की चटनी बना रही हैं तो उसमें दो चार फ्रेश आंवला भी काटकर डालें। इससे चटनी का स्वाद बेहद खट्टा और स्वादिष्ट लगता है। साथ ही इससे चटनी का रंग भी काफी अच्छा आता है।

fresh amla use

आंवला राइस

इसके अलावा यदि आपको टेंगी राइस खाने का मन कर रहा है तो आप बचे हुए चावल को फ्राई करते वक्त उसमें फ्रेश आंवला कद्दूकस करके मिक्स कर सकती हैं। आप चाहे तो तहरी बनाते समय समय मसाले डालने के बाद प्रेशर कुकर बंद करने से पहले आंवला कद्दूकस करके मिक्स करें। इससे चावल में बेहतरीन टेस्ट आएगा।

ये भी पढ़ें: बेहद स्वादिष्ट लगती है आंवले की सब्जी, ये है आसान रेसिपी

छोले में करें मिक्स

कुछ लोग घर में छोले बनाते वक्त उनमें बाजार जैसा काला रंग पसंद करते हैं। ऐसे में हम इसके लिए चाय की पत्ती का पानी छानकर डालते हैं। आप छोले का रंग काला करने के लिए उसमें सूखा आंवला डालकर उबालें। सूखा हुआ आंवला छोले का रंग एकदम काला करने के साथ खट्टापन भी लेकर आएगा।

dry amla use

सब्जी में करें मिक्स

अगर आपके घर में टमाटर या अमचूर पाउडर खत्म हो गया है तो आप उसकी जगह पर सूखे हुए आंवले का पाउडर सूखी और ग्रेवी वाली सब्जी में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे सब्जी का कलर और स्वाद दोनों शानदार लगते हैं। साथ ही यह नुकसान भी नहीं करता है।

ये भी पढ़ें: Amla Ka Laddu: सर्दियों में घरवालों को खिलाएं आंवला लड्डू, यहां जानें आसान रेसिपी

कढ़ी में डालें

सर्दियों के दिनों में गर्मागर्म कढ़ी खाने में बेहतरीन लगती है, लेकिन जबतक कढ़ी का स्वाद खट्टा नहीं होता है तो वो स्वादिष्ट नहीं लगती है। ऐसे में आप कढ़ी बनाते वक्त उसमें आवलें का पाउडर मिक्स कर सकती हैं। इससे कढ़ी खट्टी और टेस्टी बनेगी।

amla powder use

आंवले का पराठा

आप आलू, मूली और किसी भी स्टफिंग वाले पराठे में यदि थोड़ा फ्रेश आंवला कद्दूकस करके डाल देंगी तो इससे पराठा दोगुना फ्लेवरफुल बनेगा। आप इसको एकबार जरूर ट्राई करके देखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।