आपने सिंपल आमलेट तो जरूर खाया होगा जिसमें सिर्फ प्याज और टमाटर होता है। लेकिन, क्या आपने कभी चीज़ वाला आमलेट खाया है? शायद नहीं, तो इस बार आपको चीज़ी वेजीटेबल आमलेट रेसिपी ट्राई करनी चाहिए। आप इस स्पेशल रेसिपी को बड़ी आसानी से घर पर बना सकती हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है।
आप इसे ब्रेकफास्ट या नाश्ते में अपने बच्चों को परोस सकती हैं और यकीन मानें कि आमलेट की यह रेसिपी आपके बच्चों को जरूर पसंद आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि चीज़ आजकल बच्चों की पहली पसंद बना हुआ है। इसलिए इस वीकेंड घर पर झटपट तैयार करें चीज़ी वेजीटेबल आमलेट। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाए।
इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे बनता है बिना अंडे का ऑमलेट
यह विडियो भी देखें
Image Credit: Shutterstock.com & Google.com
आज हम आपको चीज़ी वेजीटेबल आमलेट बनाना सिखाएंगे।
एक बाउल लें और उसमें दो अंडे, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नमक और ऑरिगेनो डालें और सभी चीजों को अच्छे से फेंट लें।
इसके बाद एक पैन में मक्खन डालें और फिर फेंटे हुए अंडे के मिश्रण को पैन पर फैला दें और अंडे को पकने दें।
जब अंडा थोड़ा सा पक जाए इसके बाद आमलेट के ऊपर चीज़ को कद्दूकस करके डाल दें।
अब चीज़ी वेजीटेबल आमलेट को एक साइड से मोड़ दें और दोबारा अच्छे से पका लें।
लीजिए तैयार है आपका चीज़ी वेजीटेबल आमलेट। अब ऊपर से धनिया के पत्ती से गार्निश कर लें और गरमागरम सॉस के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।