One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में गुरुग्राम के आसपास में स्थित इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप भी एक दिन की ट्रिप में कुछ मजेदार जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो गुरुग्राम के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

one day trip near gurugram or gurgaon
one day trip near gurugram or gurgaon

One day trip near gurgaon for couples: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है, लेकिन कई लोगों को पर्याप्त समय नहीं मिलता है, इसलिए उनका घूमने का प्लान एक सपना बनकर रह ही जाता है।

ऐसे कई लोग होते हैं, जो तीन-चार दिनों की मस्ती एक दिन में ही करना पसंद करते हैं। इसलिए कई लोग एक दिन की ट्रिप में कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में इधर-उधर सर्च करते हैं।

कल पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाएगा। ऐसे में अगर आप एक दिन की छुट्टी में गुरुग्राम के आसपास कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन जगहों पर पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

प्रतापगढ़ फार्म्स (Pratapgarh Farms)

Pratapgarh Farms

अगर आप एक दिन की ट्रिप में सुकून का पल बिताने के साथ-साथ मस्ती-धमाल करना चाहते हैं, तो फिर आपको परिवार, दोस्त पर लाइफ पार्टनर के साथ प्रतापगढ़ फार्म्स पहुंच जाना चाहिए।

प्रकृति की सुखदायक गोद में मौजूद प्रतापगढ़ फार्म्स बेहतरीन मेहमान नवाजी के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है। यहां आपको गांव और फार्म का एक अनोखा संगम देखने को मिलेगा। प्रतापगढ़ फार्म्स में आप ऊंट की सवारी, ट्रैक्टर और बैलगाड़ी की सवारी के अलावा अन्य कई एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-गुरुग्राम से प्रतापगढ़ फार्म्स की दूरी करीब 60 किमी है।
  • टिकट-10 साल से कम उम्र के लिए करीब 400 रुपये और 10 साल से अधिक उम्र वालों के लिए करीब 1000 रुपये।

लेपर्ड ट्रेल (Leopard trail)

Leopard trail

गुरुग्राम के आसपास में स्थित लेपर्ड ट्रेल एक ऐसी जगह है, जो किसी भी उम्र के लोगों का अपना दीवाना बना सकती है। यह जगह कपल्स के बीच में काफी फेमस है। इसलिए कई कपल्स एक दिन के लिए लेपर्ड ट्रेल को एक्सप्लोर करने के लिए पहुंचते रहते हैं।(स्वर्ग से कम नहीं यह जगह)

दरअसल, लेपर्ड ट्रेल एक पहाड़ी एरिया का नाम है, जो बीच में गुजरती रोड और रोड के आसपास में मौजूद अरावली हिल्स और हरियाली इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। लेपर्ड ट्रेल ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है। मानसून या सर्दियों में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी-गुरुग्राम से लेपर्ड ट्रेल की दूरी करीब 20 किमी है।

तिजारा फोर्ट (Tijara fort distance from delhi)

Tijara fort distance from delhi

अगर आप एक दिन ट्रिप में लॉन्ग ड्राइव का बेहतरीन उत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको तिजारा फोर्ट पहुंच जाना चाहिए। राजस्थान के अलवर में मौजूद इस अद्भुत फोर्ट का निर्माण 19वीं शताब्दी में किया गया था।

गुरुग्राम से तिजारा फोर्ट के सफर में आप कई लुभावने दृश्यों से रूबरू हो सकते हैं। सफर में यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। तिजारा फोर्ट पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है। पहाड़ी की चोटी से आसपास का नजारा आपका मन मोह लेगा। चोटी के किनारे बैठकर सुकून का पल बिता सकते हैं।(दोस्तों के साथ फरवरी में घूमने की बेस्ट जगहें)

  • दूरी-गुरुग्राम से तिजारा फोर्ट की दूरी करीब 105 किमी है।

चोखी ढाणी (Is Chokhi Dhani worth visiting)

Is Chokhi Dhani worth visiting

गुरुग्राम या आसपास की जगहों में रहने वालों के लिए एक दिन ट्रिप में मस्ती-धमाल करने के लिए चोखी ढाणी अच्छी जगह नहीं मिलेगी। अगर आप राजस्थान के जयपुर, जोधपुर आदि जगहों में घूमने नहीं जा सकते हैं, तो चोखी ढाणी में आपको राजस्थान की जीवंत संस्कृति देखने को मिलेगी।

हरियाणा के सोनीपत में मौजूद चोखी ढाणी बेहतरीन मेहमान नवाजी और राजस्थानी संस्कृति के लिए जाना जाता है। इसे एक गांव की तरह बनाया गया है, जहां आप खाने-पीने के साथ-साथ अन्य कई चीजों का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। चोखी ढाणी को आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-गुरुग्राम से चोखी ढाणी की दूरी करीब 110 किमी है।
  • टिकट- करीब 1000 रुपये।

गुरुग्राम के आसपास घूमने की अन्य जगहें

गुरुग्राम के आसपास ऐसी अन्य कई खूबसूरत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- नीमराना फोर्ट, दमदमा लेक, अरावली हिल्स और लोहागढ़ फार्म्स जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-ncrpages,fabhotels

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP