Fmous to visit in delhi on republic day or 26 january: हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारी अब अंतिम चरम पर है, क्योंकि कल 26 जनवरी है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में कुछ अधिक ही रौनक रहती है। दिल्ली में कर्तव्य पथ होने वाली परेड को देखने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। एक तरह से गणतंत्र दिवस मौके पर दिल्ली आजादी के रंग में रंग जाता है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। अगर आप भी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आप इन ऐतिहासिक और शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी ऐतिहासिक जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर सबसे पहले आपको लाल किला पहुंच जाना चाहिए। पुरानी दिल्ली में मौजूद यह किला भारत के स्वर्णिम इतिहास का गवाह है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले को आजादी के रंग के रंग दिया जाता है। यहां हर तरफ तिरंगा झंडा ही दिखाई देता है। रेड फोर्ट में शाम को होने वाली लाइट शो देखना कतई न भूलें। म्यूजियम देखना भी न भूलें। पुरानी दिल्ली में लाल किला एक्सप्लोर करने के साथ-साथ आप जमा मस्जिद और चांदनी चौक को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके मौके पर हजार से भी किस्म के फूलों के बीच घूमना पसंद करना चाहेंगे, तो आपको सुंदर नर्सरी पहुंच जाना चाहिए। सुंदर नर्सरी एक शांत और खूबसूरत स्थान माना जाता है।
सुंदर नर्सरी के अंदर करीब 300 पेड़ों की प्रजातियां देख सकते हैं। इस नर्सरी में कई फव्वारों का निर्माण किया गया है, जहां आप घंटों बैठकर सुकून का पला बिता सकते हैं। सुंदर नर्सरी में आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
सुंदर नर्सरी में कुछ ही दूरी पर मौजूद यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल हुमायूँ का मकबरा भी गणतंत्र दिवस के मौके पर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की इन ऐतिहासिक जगहों को करें एक्सप्लोर
दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित कुतुब मीनार एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है। यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल है। गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर कुतुब मीनार को आजादी के रंग के रंग दिया जाता है। शाम के समय यहां होने वाला लाइट्स का कार्यक्रम सैलानियों को काफी आकर्षित करता है। आपको बता दें कि ईंट से बनी विश्व की सबसे ऊंची मीनार है और निर्माण कुतुबुद्दीन-ऐबक ने किया था।
15वीं शताब्दी में निर्मित लोधी गार्डन एक ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। वीकेंड में यहां हजारों परिवार पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर भी यहां हजारों लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस गार्डन में दर्जन से भी अधिक किस्म के फूलों को करीब से देख सकते हैं। इसके यहां गार्डन में मध्य में मौजूद बड़ा गुम्बद और शीश गुम्बद को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। लोधी गार्डन से कुछ ही दूरी पर मौजूद सफदरजंग मकबरा भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Republic Day Weekend: 26 जनवरी को आजादी से जुड़ी इन ऐतिहासिक जगहों को करें एक्सप्लोर
नई दिल्ली में यमुना नदी के किनारे स्थित पुराना किला एक ऐतिहासिक फोर्ट होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर पुराना किला और आसपास की जगहों पर कुछ अधिक ही चहल-पहल रहती है। पुराने किले के अंदर आप बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इस किले का निर्माण शेर शाह सूरी ने अपने शासन काल में करीब 1540 से 1545 के बीच करवाया था।
नोट:- अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट या नेशनल वॉर मेमोरियल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि यहां भीड़ में फंस सकते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर ये कई बार आम लोगों के लिए बंद भी रहते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@insta, travelwithchirag, zubair._.zuby
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।