Grains Storage Tips: न लौंग न कोई दवा, दाल-राजमा और चने में कीड़े लगने से बचाएगी ये 1 लकड़ी; दादी मां का बताया पुराना नुस्खा

Pulse Storage Tips: क्या आपके किचन में रखे दाल-राजमा और चने में हजार कोशिशों के बाद भी कीड़े लग जा रहे हैं। अगर हां, तो बता दें कि आप नीचे लेख में बताए गए तरीके को अपना सकती हैं। नीच जानिए क्या है वह तरीका-
Homemade remedies for pulse bugs
Homemade remedies for pulse bugs

How to Preserve Pulses For Long Time: मार्केट से हम सभी दाल-चावल गेहूं आटा और अन्य चीजें थोक यानी इकट्ठा खरीद कर ले आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बार-बार दुकान से ये चीजें खरीद कर लाना न केवल एक्स्ट्रा खर्च का कारण बनता है बल्कि मेहनत और समय दोनों लगता है। हालांकि सामान को इकट्ठा खरीदकर लाने के बाद इन्हें सही से स्टोर न किया जाए, तो हफ्ते भर में खराब होने लग जाते हैं। खासतौर से दाल-राजमा और चने। अगर इन रखने में थोड़ी सी लापरवाही की जाए, तो कीड़ों और नमी का आतंक काफी तेजी होता है, जिन्हें निकाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

इससे छुटकारा पाने के लिए लोग राशन को डिब्बे में भरने के साथ ही इमें केमिकल दवा या फिर अन्य घरेलू तरीके अपनाते हैं। लेकिन इसके बावजूद इनमें कीड़े लग जाते हैं। अगर आप रसोई घर में रखी दालों में घुन या कीड़े पड़ गए हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 1 ऐसे सस्ते हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रखने के बाद कीड़े साल भर आस-पास नहीं भटकेंगे।

कीड़ों से दाल को दूर रखने के लिए क्या करें?

What is done to protect grains and pulses from insects

बारिश या नमी के कारण रसोई में रखी दालें, राजमा और चने जैसी चीजों में घुन या कीड़े लगने लगते हैं, जिसके बाद इन्हें निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर तुरंत इसका समाधान न निकाला जाए, तो दालों को फेंकने तक की नौबत आ जाती है। पर आप चाहें तो नीम की पत्ती से बनी गोलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन भागदौड़ भरी लाइफ में इन्हें बनाकर तैयार कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में आप नीचे बताया गया तरीका अपना सकती हैं-

इसे भी पढ़ें-मूंग और मसूर में कसूरी मेथी की पोटली रखने से क्या होता है?

दाल में कीड़े न पड़े इसके लिए क्या करना चाहिए?

How to remove insects from toor dal

दाल को कीड़ों की पहुंच से दूर रखने के लिए आप नीम की पत्ती वाली डंठल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केवल आपको नीम की पत्ती को हटाकर बची हुई डंठल या डंडी की जरूरत है।

कैसे करें लकड़ी का इस्तेमाल

Can we store pulses in the fridge

आमतौर लोग दाल में नीम से जुड़ी चीजें डालने से कतराते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण नीम की कड़वाहट है। लेकिन यह कारगर तरीका है।नीचे देखें कितने तरह से कर सकती हैं इसका उपयोग-

  • नीम की पत्ती वाली डंठल से पत्तियों को निकालकर इसे चाकू या कैंची से इसे काट लें।
  • अब इसे ब्राउन पेपर में लपेटकर दाल के डिब्बे की तली में दबाएं।
  • इसके अलावा इन लकड़ी को एल्युमिनियम फॉयल में लपेट कर डिब्बे में डालें।

इसे भी पढ़ें-मानसून में अरहर की दाल नहीं होंगी खराब बस डिब्बे में रखें ये पोटली, कीड़े रहेंगे दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP