How to Clean Dirty Kitchen: कमरा, किचन और बाथरूम... आपके घर में ये तीन जगहें आपको वाहवाही भी दिला सकती हैं और शर्मिंदा भी कर सकती हैं। अगर कोई आपके घर में आए तो वह आपके घर की साफ-सफाई को देखकर ही प्रभावित होता है। अब किचन ऐसी जगह है जहां आपका सबसे ज्यादा समय बीतता है। खाना बनाने से लेकर, सब्जी काटना और बर्तन की सफाई में आपका पूरा दिन जाता होगा। लेकिन बार-बार खाना बनाने और अन्य वजहों से किचन में एक चिपचिपाहट रह जाती है।
सब्जी, दाल आदि का गिरना तो आम बात है और अगर यह साफ न किया जाए तो गैस स्टोव से लेकर, किचन स्लैब, टाइल्स और फ्लोर तक गंदे हो जाते हैं। वक्त से साथ गंदगी धीरे-धीरे जमा होने लगती है जो किचन को बहुत ही काला, गंदा और चिपचिपा दिखाती है।
कुछ ही वक्त में आपका किचन अजायबघर जैसा दिखने लगता है और आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। फिर क्या करें कि वक्त भी जाया न हो और आपकी किचन भी चमकने लगे? इसके लिए आप बस कुछ ही चीजों से अपने किचन को एकदम साफ-सुथरा बना सकती हैं। जरूरी नहीं कि आप महंगी चीजों का इस्तेमाल करें, घर में बस 30 रुपये में गंदे किचन को कैसे साफ करना है, चलिए आज हम आपको यही बताते हैं।
इसे भी पढ़ें : किचन को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए ये 4 टिप्स आजमाएं
चूंकि आप सब्जी काटने से लेकर आटा गूंथने तक के काम किचन की स्लैब पर करती हैं, तो इसका गंदा होना लाजिमी है। फिर कुकर से दाल का निकलना, कढ़ाही से सब्जी गिरना भी आम बात है। रोजाना कपड़े से सफाई के बाद भी एक चिपचिपाहट स्लैब में रह जाती है। इसे साफ करने के लिए आप बस नींबू की मदद ले सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
खाने के बर्तन वॉश बेसिन में भरते देख आपका भी मूड खराब होता है। धीरे-धीरे यह बेसिन से स्लैब तक सरकने लगते हैं। वहीं प्लेट का खाना और झूठा आपके बेसिन को चिपचिपा और गंदा करता है, बल्कि सिंक को भी ब्लॉक करने लगता है। आप उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा की मदद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : कुकिंग के बाद किचन साफ करने में आती है आफत, तो अपनाएं ये टिप्स
किचन में लगी टाइल्स या मार्बल का फर्श भी बहुत जल्दी काला पड़ने लगता है। टाइल्स के बीच में धीरे-धीरे गंदगी जमा होने लगती है, जो खराब लगती है। वहीं फर्श में खाने के दाग और कालापन भद्दा लगता है। अगर आपको टाइल्स और फ्लोर में चमक लानी हो तो सफेद सिरके का इस्तेमाल करें।
देखा आपने कितना आसान है किचन को साफ करना, वो भी बस 30 रुपये के खर्चे में। आप अपने किचन में जितना कम फैलाकर काम करेंगी, उतना उसे साफ करने में आसानी होगी। इन टिप्स को आजमाएं और अपने किचन को सुंदर और चमकदार बनाएं।
क्या आपके पास हैं कुछ और टिप्स, तो हमारे साथ जल्दी शेयर करें। कॉमेंट कर बताएं अपने किचन क्लीनिंग हैक्स। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे हैक्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Europeanfood, rdmarble, anicehome & Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।