साउथ इंडियन स्टाइल में बनाना है लेमन राइस, तो ना करें ये गलतियां

अगर आप साउथ इंडियन स्टाइल में लेमन राइस बना रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए, अन्यथा आपको वह टेस्ट नहीं मिल पाता।
how to make perfect lemon rice

जब कभी कुछ अच्छा खाने का मन होता है, लेकिन हम किचन में घंटों बर्बाद नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में चावल की डिश बनाना काफी पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है लेमन राइस। यह एक बेहद सिंपल सी साउथ इंडियन डिश है, जो हर किसी को काफी पसंद आती है। अगर आपने भी इसे एक बार चख लिया तो यकीनन आप इसके मुरीद हो जाएंगे। लेमन राइस का खट्टा-सा स्वाद, तड़के की खुशबू और हल्का-फुल्का टेक्सचर, यकीनन चावल के स्वाद को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लेमन राइस खाने में काफी टेस्टी होते हैं, लेकिन आपको इसका वही ऑथेंटिक स्वाद तभी मिलता है, जब आप इसे सही ढंग से बनाएं।

अक्सर यह देखने में आता है कि लोग लेमन राइस बनाते समय अनजाने में कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से इस डिश का टेस्ट ज़्यादा खट्टा या फिर एकदम बेस्वाद हो सकता है। हो सकता है कि आपकी डिश भी अक्सर वैसी नहीं बनती, जैसा टेस्ट आपको चाहिए होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लेमन राइस बनाते समय की जाने वाली कुछ छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-

गरम चावल का इस्तेमाल करना

dos and don’ts for lemon rice

कई बार यह देखने में आता है कि लोग चावलों को पकाने के तुरंत बाद गरम-गरम चावल में ही नींबू और तड़का डाल देते हैं। जबकि आपको यह गलती करने से बचना चाहिए। इससे ना केवल चावल चिपचिपे हो जाते हैं, बल्कि नींबू का स्वाद भी उड़ जाता है। कोशिश करें कि आप लेमन राइस बनाने के लिए बचे हुए ठंडे चावल का इस्तेमाल करें। अगर वे फ्रिज वाले हों तो और भी बढ़िया। इससे चावल अलग-अलग रहते हैं और मसाले अच्छे से घुल जाते हैं।

यह भी पढ़ें:गर्मियों के मौसम में भूलकर भी फ्रिज में न रखें ये फूड आइटम्स, बाद में होगा पछतावा

गरम पैन में नींबू का रस डालना

कभी भी तड़के या गरम चावल में सीधा नींबू रस डालने की गलती नहीं करनी चाहिए। इससे नींबू की वह फ्रेशनेस वाला टेस्ट उड़ जाता है और हल्का कड़वापन आ जाता है। इसलिए ध्यान दें कि जब चावल थोड़ा ठंडा हो जाए, तभी आप उसमें नींबू रस डालें। इससे आपको लेमन राइस का वह असली खट्टेपन का टेस्ट आएगा।

तड़के में गड़बड़ी करना

लेमन राइस बनाते समय बहुत अधिक सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसे में अगर आप सही तरह से तड़का नहीं लगाते हैं तो इससे चावलों का स्वाद बिल्कुल भी अच्छा नहीं आता है। अगर आप सिर्फ राई डालकर तड़का लगाती हैं, तो इससे चावल बेस्वाद और बेजान लगते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि आप तड़का लगाते समय राई के अलावा उड़द दाल, चना दाल, हरी मिर्च, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता और मूंगफली आदि का इस्तेमाल करें। इससे आपको वह परफेक्ट साउथ इंडियन क्रंच और टेस्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें:Tried And Tested Viral Roti Instagram Hack: क्‍या एक साथ बन सकती हैं 5 रोटियां? जानें क्‍या हुआ जब हमने ट्राई किया ये इंस्‍टाग्राम हैक

प्याज या लहसुन डालना

why does my lemon rice turn mushy

अगर आप लेमन राइस का वह ऑथेटिंक टेस्ट चाहते हैं तो ऐसे में प्याज या लहसुन का इस्तेमाल करना आपकी एक बड़ी भूल हो सकती है। कई बार लोग यह सोचकर प्याज-लहसुन का इस्तेमाल करते हैं कि इससे स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। लेकिन ऐसा करने से लेमन राइस की वह सादगी व टेस्ट खत्म हो जाता है और आपको एक अलग ही डिश खाने के लिए मिलती है। ध्यान रखें कि असली स्वाद के लिए सिंपल और क्लासिक रेसिपी ही बेस्ट है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP