herzindagi
wheat husk uses in home

क्या आप भी फेंक देती हैं आटे की भूसी? घरेलू इस्तेमाल जान हैरान रह जाएंगी आप

आटा चालने के बाद निकलने वाली भूसी को अमूमन लोग उसे कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इसका इस्तेमाल घर से लेकर बगीचे में अलग-अलग तरीके से कर सकती हैं।
Updated:- 2025-07-26, 13:48 IST

हम सभी के घर में रोजाना खाना बनाते या सब्जी काटते वक्त कचरा निकलता है, जिसे हम बेकार समझते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन चीजों को आप घर के कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं। सही जानकारी न होने के कारण हम यूजफुल चीजों को भी कूड़ा समझते हैं। आप भी शायद उन्हीं लोगों में से एक होंगी, जो रोजाना आटा चालने के बाद इससे निकलने वाली भूसी को फेंकते या गाय को खाने में देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इस कई घरेलू कामों में उपयोगी साबित हो सकती है। जी हां, आटे की भूसी घरेलू कामों में। बता दें कि अगली बार जब आप आटा छाने, तो उससे निकलने वाली भूसी को इकट्ठा करके रख लें। इस लेख में आज हम आपको 7 घरेलू यूज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप शायद यकीन न कर पाएं और सोचने पर मजबूर हो सकती हैं। जानिए भूसी का इस्तेमाल

बिस्तर या फर्श पर गिरे तेल को सोखने के लिए करें इस्तेमाल

wheat bran uses

कई बार ऐसा होता है कि बिस्तर या कुर्सी पर रखें कपड़ों पर तेल गिर जाता है। अब ऐसे में हम उस कपड़े को तुरंत हटाने लग जाते हैं ताकि तेल दूसरे कपड़े में लगे। लेकिन इसके बाद भी बचाते-बचाते तेल लग ही जाता है। इस सिचुएशन से बचने के लिए आप भूसी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए तेल के ऊपर भूसी को डालकर हल्के हाथ थपथपाते हुए कुछ देर के छोंड़े। इसके अलावा भूसी का यूज फर्श पर गिरे तेल को हटाने के लिए कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- बेकार नहीं हैं शादी के इंविटेशन कार्ड! ऐसे करें रीयूज और बचाएं ढेरों पैसे

पौधों के लिए खाद

अगर आपके घर में गमले के पौधे हैं, तो आटे की भूसी उनके लिए एक बेहतरीन जैविक खाद का काम कर सकती है। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो पौधों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं। बस थोड़ी सी भूसी पौधों की मिट्टी में मिला दें। । इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो पौधों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं। बस थोड़ी सी भूसी पौधों की मिट्टी में ऊपर से फैला दें या मिट्टी में मिला दें। यह मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार करती है।

यह विडियो भी देखें

बदबू हटाने के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल

benefits of wheat bran

अगर आपने अपने घर में पालतू जानवर पाल रखे हैं, तो यकीनन कई बार बदबू का सामना करना पड़ता होगा। अब ऐसे में आपकी मदद भूसी कर सकती हैं। इसके लिए छोटे जानवरों के पिंजरों के नीचे या बिस्तर में थोड़ी भूसी डालकर फैलाएं। भूसी नमी और हल्की बदबू सोखने में मदद कर सकती है, जिससे उनके रहने की जगह को आप साफ रख सकती हैं।

सब्जी को ताजा रखने के लिए

बाजार से सब्जी या फल को खरीद कर लाने के बाद उन्हें फ्रिज में रख देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन्हें स्टोर करने के लिए आप भूसी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ऐसे में, एक साफ कपड़े में थोड़ी भूसी लपेटकर सब्जियों के साथ रखें। भूसी नमी सोख लेती है, जिससे सब्जियां लंबे समय तक ताजी बनी रह सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- लस्सी पीने के बाद गलती से भी नहीं फेंकेगी कुल्हड़, एक बार यहां जान लीजिए इसके काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।