नाम ब्लैक फॉरेस्ट पर खूबसूरती में स्विट्जरलैंड से भी आगे, जानें इस जंगल की खासियत

विश्व के एक देश में ऐसा जंगल मौजूद है, जिसे पूरी दुनिया ब्लैक फॉरेस्ट के नाम से जानता है, लेकिन खूबसूरती के ममाले में स्विट्जरलैंड के अलावा अकी अन्य भी देश फीका लगते हैं।

 

about black forest in germany
about black forest in germany

Black forest: विश्व का कोई न कोई कोना किसी न किसी रहस्य और खूबसूरती से जरूर भरा हुआ है। विश्व में ऐसी कई अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद व्यक्ति कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाता है।

विश्व के एक देश में एक ऐसा ही जंगल मौजूद है, जिसे पूरी दुनिया ब्लैक फारेस्ट के नाम जानती है, लेकिन पूरी दुनिया ही उसकी खूबसूरती देखने के लिए हर दिन पहुंचती है।

इस आर्टिकल में हम आपको ब्लैक फॉरेस्ट के नाम से उस जंगल की खासियत और उससे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आप भी कभी न कभी जरूर घूमने जाना चाहेंगे।

कहां है ब्लैक फॉरेस्ट? (where is black forest)

where is black forest

ब्लैक फॉरेस्ट की खासियत के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह खूबसूरत जंगल किस देश में है। यह खूबसूरत ब्लैक फॉरेस्ट किसी और देश में नहीं, बल्कि जर्मनी में मौजूद है। यह ब्लैक फॉरेस्ट वन समुद्र तल से करीब 4898 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।

ब्लैक फ़ॉरेस्ट जर्मनी के दक्षिण-पश्चिम बादेन-वुर्टेमबर्ग में स्थित के खूबसूरत पर्वत श्रृंखला है। यह काला वन सिर्फ जर्मनी के लिए लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास मौजूद देशों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

इसे भी पढ़ें:लोटस वैली के नाम से प्रसिद्ध केरल के इस गांव में घूमने के बाद हिमाचल को भूल जाएंगे

इसे काला वन क्यों कहा जाता है? (why called black forest, germany)

why called black forest, germany

इस जंगल को काला वन क्यों कहते हैं इसके पीछे काफी दिलचस्प कहानी है। कहा जाता है कि यह जंगल इतना घाना है कि धरती पर सूर्य का प्रकाश कभी नहीं पहुंचता था।

जंगल में धरती पर सूर्य का प्रकाश नहीं, पड़ने के कारण इसे कई लोगों ने रोमने ने सिल्वा निग्रा के नाम से जानने लगे। जर्मनी में रोमने ने सिल्वा निग्रा का अर्थ ब्लैक फॉरेस्ट बोला जाता है।

दिन में भी रात लगता है (black forest)

इस खूबसूरत और भर-भरे वन के बारे में कहा जाता है कि यहां दिन के उजाले में भी रात की तरह अंधेरा दिखाई देता है। जंगल में सूर्य का प्रकश नहीं पड़ने की वजह से हर समय इस जंगल में अंधेरा ही अंधेरा रहता है। इसलिए इस जंगल को काफी लोग ब्लैक फॉरेस्ट बोतले हैं। (भारत के प्रसिद्ध घने और रहस्यमयी जंगल)

ब्लैक फॉरेस्ट की खासियत (why so famous black forest)

why so famous black forest

ब्लैक फॉरेस्ट की खासियत जानने के बाद आप भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। कहा जाता है कि इस जंगल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे यूरोप का स्विट्जरलैंड भी बोला जाता है।

ऊंचे- ऊंचे पहाड़, घने जंगल, बड़े-बड़े देवदार या चीड़ के पेड़ और झील-झरने इस जंगल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस जंगल में किजिंग नदी पहाड़ एवं पेड़ों के छांव से खूबसूरती बिखरती हुई जाती है, जिसे देखने के बाद मन मोहित हो उठता है।

इस फॉरेस्ट की खूबसूरती में यहां मौजूद दुर्लभ पेड़ पौधे भी करते हैं। इसके अलावा इस काले वन में मौजूद दुर्लभ रंग-बिरंगे पक्षी एवं जीव जंतु को भी करीब से देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:Ladakh Travel: लद्दाख का एक ऐसा गांव, जहां पहले नहीं जा सकते थे विदेशी पर्यटक, अब हर कोई चाहता है घूमना


क्या पर्यटक ब्लैक फॉरेस्ट घूमने जा सकते हैं (is traveller visit on black forest)

is traveller visit on black forest

जी हां, इस ब्लैक फॉरेस्ट को एक्सप्लोर करने पर्यटक जा सकते हैं, लेकिन दुर्गम पहाड़ और घने जंगल होने के चलते यहां खतरे का भी डर रहता है। ऐसे में इस खूबसूरत जंगल के कुछ हिस्सों को ही एक्सप्लोर किया जा सकता है।

कहा जाता है कि फॉरेस्ट के नीचे वाले इलाके में पैदल जाने के लिए रास्ता भी बनाया गया है, जहां से पर्यटक भी घूमने के लिए जा सकते हैं। कई लोगों का कहना है कि ब्लैक फॉरेस्ट में माउंटेन क्रॉस, कंट्री स्कीइंग एवं बाइकिंग के लिए कई किलोमीटर लंबा सड़क का भी निर्माण किया गया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP