
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त सुधार किया है और अब यह टीम दुनिया की बेस्ट क्रिकेट टीमों में से एक बन गई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कई जानी मानी खिलाड़ियां हैं। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा से लेकर जेमीमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी युवा खिलाड़ी टीम हर बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लेती हैं। ऐसे में आज हम आपको इनमें से कुछ महिला खिलाडी से जुडी खास बाते बताएंगे। आइए जानते हैं इन फैक्ट्स के बारे में।
जेमीमा रॉड्रिग्स मैदान के बाहर अलग ही मूड में होती हैं। वह सोशल मीडिया पर रील्स के लिए फैंस के बिच हमेशा चर्चा में बानी रहती हैं, जिससे उनकी एक अलग और बहुत ही मस्तीखोर वाली पहचान बनी है। जेमीमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत में वह एंजाइटी से जूझ रही थीं और ड्रॉप होने के डर से गुजर रही थीं।

शेफाली वर्मा के बारे में बात करें तो, बचपन से ही उन्हें क्रिकेट का बहुत शोक था। ऐसे में उन्हें कई बार लड़कों के साथ खेलना पड़ता था। इसी वजह से शेफाली ने बाल कटवाकर और लड़कों के कपड़े पहनकर मैच खेले हैं। वह दुनिया की सबसे खतरनाक युवा ओपनर बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं, और उनकी बिंदास हिटिंग के कारण क्रिकेट में उनकी अपनी एक अलग पहचान है।

इन दोनों महिला क्रिकेटर के अलावा, कप्तान हरमनप्रीत कौर पंजाब पुलिस में पुलिस उप अधीक्षक (DSP) के पद पर कार्यरत हैं। वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर थीं, जिन्होंने विदेशी T20 लीग में खेला था। यही नहीं क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान उन्हें लम्बे बाल कटवाने पड़े थे, जिसकी वजह सेउनके पिता उनसे लगभग तीन महीने तक नाराज रहे थे।
इसे भी पढ़ें- भारत की मिताली राज ने क्रिकेट के क्षेत्र में कायम की मिसाल, जानें क्या है पूरी खबर

क्रिकेट के अलावा, दीप्ति शर्मा ने अपना बचपन का सपना पूरा करते हुए, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिस उप अधीक्षक (DSP) का पद भी हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक दीप्ति शर्मा अक्सर अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा और खेल सुविधाओं के लिए दान करती रहती हैं।

स्मृति मंधाना जन्म से दाएं हाथ की खिलाड़ी थीं। लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करें, ताकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बन सकें और आज वह दुनिया की बेहतरीन लेफ्ट-हैंडेड ओपनर में गिनी जाती हैं।
यही नहीं सिर्फ 9 साल की छोटी उम्र में उनका चयन महाराष्ट्र की अंडर-15 टीम में हो गया था। 2018 में, उन्हें ICC द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर जैसे दो बड़े पुरस्कार मिले थे।

इसे भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम की 6 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने अपने खेल से बना दिया इतिहास
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।