Unknown places of ladakh: जम्मू-कश्मीर के बाद भारत में किसी जगह को स्वर्ग माना जाता है तो दूसरा नाम लद्दाख हो सकता है। लद्दाख एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के लिए भारत के साथ-साथ विश्व के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि लद्दाख का एक ऐसा गांव है, जहां कई वर्षों तक विदेशी लोगों को जाने पर बैन था। जी हां, यह बिल्कुल सच है। लद्दाख के जिस गांव के बारे में जिक्र कर रहे हैं, उसे जन्नत में भी जन्नत माना जाता है।
इस आर्टिकल हम आपको लद्दाख में मौजूद 'हानले गांव' के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां विदेशी लोगों के जाने पर बैन था। इसके अलावा इस गांव की खासियत के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
हानले गांव की खासियत इस कदर प्रचलित है कि जो भी लद्दाख में घूमने के लिए पहुंचता है, वो सबसे पहले इसी गांव में घूमने का सोचता है। इस गांव की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे स्वर्ग का भी स्वर्ग माना जाता है।
हानले गांव को लद्दाख के साथ-साथ भारत का छिपा हुआ अद्भुत रत्न माना जाता है। आकाश एकदम नीला, पानी एकदम नील, आकाश में चमाते तारे, बर्फ से ढके हसीन पहाड़ और दिल खुश कर देना वाला मौसम इस गांव का गहना है। यह इंडो-तिब्बत बार्डर पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: Gujarat Travel: सर्दियों में गुजरात की इन हसीन जगहों को एक्सप्लोर करना किसी जन्नत से कम नहीं, जल्दी पहुंचें
कहा जाता है कि कुछ साल पहले तक यहां विदेशी पर्यटकों को घूमने की अनुमति नहीं थी। खबर के मुताबिक कुछ समय पहले ही यहां 'विश्व पर्यटन दिवस' कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें कहा गया कि अब विदेशी पर्यटक भी यहां घूमने जा सकते हैं। (पूर्व भारत की हसीन और मनमोहक जगहें)
आपको बता दें कि इस खूबसूरत गांव में करीब 300 घर भी हैं। कहा जाता है कि इस गांव के लोग बेहद ही शांत और मिलनसार व्यवहार के लोग होते हैं। गांव के लोगों की शांति के कोई बाधा न पड़े, इसलिए कई यहां कई बार घूमने की अनुमति नहीं मिलती है।
हानले गांव के बारे में कहा जाता है कि हिमालय की गोद में मौजूद एक अद्भुत रत्न है। यह खूबसूरत गांव लेह से करीब 260 किमी और माहे से करीब 100 किमी दूर है। हानले गांव में एक पगड़ी की चोटी पर मठ मौजूद है, जिसे दुनिया का सबसे उंचा मठ भी माना जाता है।
हानले गांव समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। आपको बता दें कि यह गांव इतनी ऊंचाई पर मौजूद है कि यहां कई बार ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। (दक्षिण भारत के शानदार हिल स्टेशन)
हानले गांव की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इस गांव को 'डार्क स्काई रिजर्व' के रूप में भी जाना जाता है। हानले में रात के समय जगमगाते तारे आपको मंत्रमुग्ध कर सकते हैं।
कहा जाता है कि हानले गांव में राते इस कदर जगमगाते हैं कि सिर्फ और सिर्फ निहारने का मन करता है। यकीनन इन तारों को आप कैमरे में कैद करना चाहेंगे। इसलिए हानले गांव में भारतीय खगोलीय वेधशाला भी मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: New Year Celebration: दिल्ली से 3 दिन जोधपुर घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार
हानले गांव में ऐसी कई अद्भुत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद आप कई विदेशी जगहों के भूल जाएंगे। गांव में मौजूद हानले मोनेस्ट्री, खगोलीय वेधशाला, फोटी ला, उमलिंग ला जैसे जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा मनमोहक नजारों का करीब से दीदार कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।