Kerala tourist places: देश में मौजूद सबसे खूबसूरत और चर्चित वैली का जिक्र होता है, तो वैली ऑफ फ्लावर, बेताब वैली, पार्वती वैली, जुकोऊ वैली या नुब्रा वैली का नाम जरूर लिया जाता है।
लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए की दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत राज्य में एक ऐसा गांव है जिसे लोटस वैली के नाम से जाना जाता है और यहां घूमने के बाद अन्य वैली को भूल जाएंगे तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
दक्षिण भारत में मौजूद लोटस वैली के नाम से फेमस इस गांव में घूमना किसी जन्नत से कम नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको उस गांव की खासियत और आसपास मौजूद घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि दक्षिण भारत के किस राज्य और शहर में लोटस वैली मौजूद है। आपको बता दें कि लोटस वैली के नाम से फेमस वो गांव दक्षिण भारत के केरल राज्य में मौजूद है।
जिस खूबसूरत गांव को लोटस वैली को नाम से प्रसिद्ध है उसका नाम 'मलारिक्कल गांव' है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 105 किमी की दूरी पर मौजूद है। यह खूबसूरत गांव अरब सागर के तट पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: अनोखा गांव! नहीं बनते पक्के घर, दरवाजे पर नहीं लगाया जाता ताला
मलारिक्कल गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अन्य कई चीजों के लिए फेमस है। दरअसल, यह कहा जाता है कि मलारिक्कल गांव में जो नदियां बहती हैं उनमें कमल फूल के रंग वाले फूल पाए जाते हैं। (दक्षिण भारत में घूमने की बेस्ट जगहें)
मलारिक्कल गांव में बहने वाली नदियों में गुलाबी रंग के लाखों की संख्या में फूल देखे जा सकते हैं। कहा जाता है कि यह गुलाबी फूल इस कदर सुंदर दिखाई देते हैं कि इसे देखने के लिए राज्य के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।
यह विडियो भी देखें
मलारिक्कल गांव की नदियों में गुलाबी फूल कहां से आए इसका जवाब मिलता-जुलता है। कई लोगों का मानना है कि फूलों का यह पौधा कैबोम्बा फरक्काटा के परिवार से संबंध रखता है। आपको बता दें कि स्थानीय लोग इसे 'मुल्लन पायल' के नाम से जानते हैं।
इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि मलारिक्कल गांव में बहने वाली नदियों में पहले भी इन फूलों के देखा गया था, लेकिन पहले यह होते थे, लेकिन अब यह बड़े पैमाने पर उगते हैं। (केरल में घूमने की बेस्ट जगहें)
मलारिक्कल गांव अपनी खूबसूरती के लिए केरल का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता है। गांव में बहने वाली नदियां, नारियल पेड़ और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
मलारिक्कल गांव बैकवाटर के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यह गांव आपके लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। झील के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Ladakh Travel: लद्दाख का एक ऐसा गांव, जहां पहले नहीं जा सकते थे विदेशी पर्यटक, अब हर कोई चाहता है घूमना
मलारिक्कल गांव से कुछ ही दूरी पर मौजूद मलारिक्कल सनसेट व्यू पॉइंट एक बेहतरीन जगह है। मलारिक्कल से कुछ ही दूरी पर मौजूद कोट्टायम जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कोट्टायम में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-hz,ani,wiki
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।