
आज के समय में फैशन की दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। कोई हेयर कलर करा रहा है, तो कोई और ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए लिप्स और नाक तक की सर्जरी करा रहा है। सेलिब्रिटीज में तो कॉस्मेटिक सर्जरी का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, आयशा टाकिया, शिल्पा शेट्टी से लेकर राजकुमार राव तक ने ये सर्जरी करवा ली है। वहीं दूसरी चीज है टैटू।
Gen-Z में तो खासतौर से टैटू बनावाने का क्रेज देखने को मिल रहा है। लड़के हों या लड़कियां, उनकी बॉडी में कहीं न कहीं टैटू आपको दिख ही जाएगा। कुछ लोग कलरफुल टैटू बनवाते हैं, तो कुछ ब्लैक एंड ग्रे में बनवाना पसंद करते हैं। आजकल टैटू बनवाना फैशन से ज्यादा एक self-expression बन चुका है। कोई अपनी पर्सनालिटी दिखाने के लिए टैटू बनवाता है, तो कोई किसी की याद या फीलिंग्स को हमेशा के लिए अपने साथ रखना चाहता है, लेकिन टैटू बनवाने से पहले एक बड़ा सवाल सामने आता है, कलर टैटू बनवाएं या ब्लैक एंड ग्रे?
-1761291511057.jpg)
दोनों ही दिखने में खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इनकी देखभाल, टिकाऊपन और असर में फर्क होता है। इसलिए टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों को जान लेना जरूरी है, ताकि बाद में पछताना न पड़े। आइए जानते हैं-
कलर टैटू में अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि डिजाइन ज्यादा उभरकर दिख सके। वहीं ब्लैक एंड ग्रे टैटू सिर्फ काले रंग के शेड्स से बनाए जाते हैं, जिससे वो थोड़े क्लासिक और गहरे दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें: इस तरह के टैटू डिजाइन है लड़कियों और महिलाओं के लिए बेस्ट, देंगे डिफरेंट लुक
ब्लैक एंड ग्रे टैटू ज्यादा लंबे समय तक टिकते हैं। इसकी वजह ये है कि काला रंग स्किन पर साफ नजर आता है और सालों बाद भी हल्का नहीं पड़ता। जबकि कलर टैटू समय के साथ थोड़ा फीका हो सकता है, खासकर अगर आप धूप में ज्यादा रहते हैं।
टैटू बनवाने का दर्द हर किसी के लिए अलग होता है, लेकिन आमतौर पर कलर टैटू में ज्यादा बार सुई चलती है, इसलिए दर्द थोड़ा ज्यादा महसूस हो सकता है।
अगर आप कलर टैटू बनवा रही हैं तो उसका साइज थोड़ा बड़ा रखें ताकि रंग साफ दिखे। गहरी स्किन टोन पर हल्के रंग जल्दी उभरकर नहीं आते, इसलिए आर्टिस्ट से सलाह लेना जरूरी है। वहीं अगर आपको बोल्ड और गहरे डिजाइन पसंद हैं, तो ब्लैक एंड ग्रे टैटू बेहतर रहेंगे।
कलर टैटू को कुछ सालों बाद टच-अप की जरूरत पड़ सकती है, ताकि रंग फिर से चमकदार बने रहें। वहीं, ब्लैक एंड ग्रे टैटू आमतौर पर लंबे समय तक वैसे ही बने रहते हैं और कम देखभाल मांगते हैं।
-1761291529821.jpg)
अगर आप चाहती हैं कि टैटू सालों तक वैसा ही दिखे, तो ब्लैक एंड ग्रे टैटू बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, लेकिन अगर आपको रंगों से खेलना और थोड़ा अलग दिखना पसंद है, तो कलर टैटू भी शानदार लग सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: शरीर के इन 5 हिस्सों पर भूल कर भी न बनवाएं टैटू, वरना बॉडी में बढ़ सकती हैं परेशानियां
साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generared
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।