
उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक रोमांचक यात्रा शुरू हुई है, जिसमें हर कोई एक बार जरूर सफर करना चाहता है। भारत की यह नई रेल एडवेंचर ‘विस्टाडोम ट्रेन सफारी’ एक ऐसी सफारी है जिसमें ट्रेन के जरिए जंगल का नजारा लिया जा सकता है। इको टूरिज्म का यह शानदार अनुभव टूरिज्म को बढ़ावा दे रहा है। जैसे ही ‘विस्टाडोम ट्रेन सफारी’ की खबर सामने आई है लोग टिकट बुकिंग, लोकेशन और किराए के बारे में जानना चाहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम विस्टाडोम ट्रेन सफारी से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
जंगल में ट्रेन सफाई का मजा आपको उत्तर प्रदेश में मिलने वाला है। यह ट्रेन दुधवा टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के बीच चलनेगी। अगर आप पहली बार इस ट्रेन से सफर कर रही हैं, तो आपको उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित बिछिया स्टेशन पहुंचना होगा। सफारी बिछिया स्टेशन से मैलानी तक जाती है।
इसे भी पढ़ें- परिवार के साथ उत्तर प्रदेश की इन 3 जगहों पर जाएं घूमने, इस तरह प्लान करें 3 दिनों का ट्रिप
इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें कांच की खिड़कियों का अधिक इस्तेमाल किया गया है। बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां बनाई गई हैं और ट्रेन की छत भी शीशें वाली है। ऐसा इसलिए, ताकि यात्री खुला आसमान और ट्रेन के ऊपर भी नजारा देख पाएं। कांच की खिड़कियां इसलिए बनाई गई है, ताकि हर यात्री को बाहर का नजारा देखने का मौका मिले। यह उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh में भी हैं कुछ ऐसी जगहें जो हिमाचल प्रदेश को देती हैं कड़ी टक्कर, पार्टनर के साथ बना लें घूमने का प्लान
जंगल एडवेंचर के लिए टिकट प्राइस ज्यादा नहीं है। इसमें आपको लगभग 275 रुपये खर्च करने होंगे। ध्यान रखें कि आप कितने भी लोग ग्रुप में साथ जा रहे हों, हर यात्री के लिए टिकट प्राइस यही है। इतने कम बजट में जंगल सफारी का मजा मिल रही है, इसलिए पर्यटकों के लिए यह अच्छा मौका है। सफारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए आप UP Eco-Tourism बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकती हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- U.P.Government official website
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।