herzindagi
most expensive food items in india

इन महंगे फूड आइटम्स के बारे में आप भी जानें, लाखों में है कीमत

टमाटर और मिर्च के दाम बढ़ने के बाद अभी आप सोच रहे होंगे के ये सबसे महंगे खाद्य सामग्री हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, इसके अलावा और भी कई फूड प्रोडक्ट हैं जो बाजार में सोने के भाव बिकते हैं आइए जानते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-14, 17:39 IST

हरी मिर्च और टमाटर के बढ़े हुए दाम से हर कोई परेशान है। फिलहाल इसके दाम कम होनी की कोई उम्मीद भी नहीं है, जब तक नया फसल न आ जाए। जब टमाटर की महंगाई की चर्चा हो ही रही है तो क्यों न इन सभी महंगी चीजों के बारे में जानें जो भारत में सोने के भाव बिकते हैं और जिसे ग्राम भर खरीदने से पहले आम आदमी सौ बार सोचता है। सोने से टमाटर के बाद आइए जानते हैं इन दूसरे कीमती चीजों के बारे में जिनकी कीमत हजारों और लाखों में है।

हिमालियन ब्लैक ट्रफल

ब्लैक ट्रफल जो मशरूम की श्रेणी में आता है। इसकी और भी दूसरी किस्म भारत के अलावा दूसरे देशों में भी उपलब्ध है और यह जमीन के नीचे उगाई जाती है। हालही में दुनिया के सबसे महंगे आइसक्रीम में इस मशरूम का उपयोग किया गया था। इसकी एक किलो की कीमत 17-18 हजार तक है।

कश्मीरी केसर

most expensive ingredients

दुनियाभर में मशहूर कश्मीरी केसर के दाम भी सोने से कम नहीं है। मिठाई से लेकर डेजर्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले इस कश्मीरी केसर की कीमत 3 लाख प्रति किलो से भी अधिक है। लंबे मोटे, गहरे लाल रंगे के इस खास केसर को कश्मीर में उगाया जाता है और इसकी खेती करने वाले किसानों को भी जमकर फायदा मिलता है।

इसे भी पढ़ें-  क्यों है ट्रफल की कीमत लाखों में, जानें इसके महंगे होने का कारण

गुच्ची मशरूम

most expensive ingredients saffron

गुच्ची के ब्रांड की तरह ही यह मशरूम भी बेहद कीमती और महंगा है। हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में उगाया जाने वाला यह मशरूम कई तरह के रेसिपीज और औषधी में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी कीमत की बात करें तो एक किलो खरीदने के लिए आपको तीस हजार रुपये तक खर्च करने होंगे।

इलायची

बिरयानी और मिठाइयों में स्वाद और खुशबू लाने वाले इलायचीसे तो आप परिचित ही होंगे। हरी इलायची की इस खास किस्म को केरल में उगाया जाता है। इस इलायची की एक किलो की कीमत 1100 -1200 रुपये तक है।

यह विडियो भी देखें

मियाजाकी आम

most expensive ingredients truffles

पिछले दो-तीन साल से इस महंगे आम के बारे में आप सभी ने सुना ही होगा। लाखों रुपये में मिलने वाले इस मियाजाकी आम की खेती अब भारत में भी होने लगी है। यह जापानी आम का ही एक किस्म है जिसकी एक किलो की कीमत 2.75 हजार रुपये है।

इसे भी पढ़ें-  गाय भैंस नहीं बल्कि इस जानवर का दूध है सबसे महंगा, आठ से दस हजार प्रति लीटर है कीमत

गोजी बेरीज

आपको बाजार में 100-200 रुपये में आराम से दो-तीन किलो जामुन मिल जाएंगे लेकिन यह जामुन कुछ है। इस गोजी बेरीज की कीमत आपको 1300-1400 रुपये प्रति किलो तक पड़ेगी। यह जामुन वैसे तो चीन में उगाई जाती थी लेकिन अब इसकी खेती भारत में भी होने लगी है।

हॉप शूट्स

know about these costly food items

दुनिया की सबसे महंगी सब्जी के रूप में जानी जाने वाली यह सब्जी अब भारत में भी उगाई जाती है। इसका उपयोग वैसे तो बीयर बनाने के लिए किया जाता है साथ ही, इससे और भी दूसरे रेसिपी बनाई जाती है। इसकी कीमत 85 हजार रुपये प्रति किलो तक आपको पड़ेगी। 

पीपली या लंबी काली मिर्च

भारतीय मसालों में से एक पीपली जिसे लंबी काली मिर्च के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर भारत में इसे केरल में उगाया जाता है। भारतीय रसोई में मसाले और औषधि की तरह उपयोग किए जाने वाले इस पीपली की कीमत 1100 रुपये प्रति किलो है।

ये रहे महंगे फूड आइटम्स जो भारत में मिलते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।