अगर आप हैं खाने के शौकीन तो जरूर चखे इन थालियों का स्वाद

अगर आप खाने के शौकीन हैं तो भारत की इन थालियों को ट्राई कर आप डिलिशियस फ़ूड का मजा ले सकते हैं।

  • Food Talk
  • Editorial
  • Updated - 2020-01-20, 17:24 IST
indian vegetarian thalis m

सैर-सपाटा, घूमना-फिरना, खाना-पीना ये सब हर एक इंसान के शौक होते हैं, और खाने के शौकीन लोगों को हमेशा लज़ीज़ खाने की तमन्ना रहती है। वैसे तो आजकल चाईनीज़, इटैलियन और फ़ास्ट फ़ूड का ज़माना है लेकिन रियल टेस्ट को पहचानने वाले लोग आज भी इंडियन फ़ूड को ही बेस्ट मानते हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर एक स्टेट का अपना अलग टेस्ट है, जो किसी भी इंसान को उगली चाटने पर मजबूर कर देता है।

आज हम आपको इंडियन स्टेट्स की उन फेमस थालियों की बारे में बताएगे जिन्होंने देश विदेश के लोगों को इनका दिवाना बना दिया-

पंजाबी थाली

indian vegetarian thalis punjabi

पंजाब एक ऐसा स्टेट जहा के लोग खाने और खिलाने के बहुत शौकीन होते हैं।यहा की थाली में घर के मसालों की महक और मक्खन अलग ही स्वाद पैदा करते हैं।छोले चना पिंडी, राजमा चावला, पनीर, दाल मक्खनी, आलू-कुलचा,मक्के की रोटी, सरसों का साग छाछ और घी में डूबी नान इस थाली को लज़ीज़ बना देती है।

इसे जरूर पढ़ें-गुजराती खाखरा बनाने की ये आसान रेसिपी जानती हैं आप?

राजस्थानी थाली

indian vegetarian thalis rajasthani

इंडियन फ़ूड की शान कहा जाता है राजस्थानी खाना और यहा की फेमस थाली में आप एक ही बार में राजस्थानी फ़ूड को एन्जोय कर सकते हैं।गट्टे की सब्जी, केर सांगरी, कचौड़ी, दाल बाटी चूरमा, घेवर आदि ऐसी फेमस राजस्थानी डिसिज हैं जो आसानी से किसी को भी अपना फैन बना लें।

गुजराती थाली

indian vegetarian thalis gujarati

गुजराती लोग वैसे तो वेजिटेरियन होते हैं लेकिन उनके इस वेजीटेरियन फ़ूड में भी कमाल का स्वाद होता है। गुजराती फ़ूड में नमक के अलावा शुगर का यूज़ भी किया जाता है थेपला, खांडवी, ढोकला, पूरन पोली, दाल ढोकली, खाखरा, खमन, फाफड़ा आदि फेमस गुजराती फ़ूड हैं जो यहाँ की थाली में परोसे जाते हैं।

बंगाली थाली

indian vegetarian thalis bengali

बंगाली फ़ूड तीखे और मीठे का मिक्सचर है। फिश यहा की थाली का मेन पार्ट होता है। इसके अलावा आलू भाजा, कुमरो भाजा, बेगुन भाजा, दाल ,चटनी, और पायेश यहॉं की डिलीशियस डिसीज हैं जो बंगाली थाली में परोसी जाती हैं। इसके अलावा सुंदेश, रसगुल्ला और मिष्टी दोई फेमस स्वीट्स हैं जो बंगाली फ़ूड की पहचान है।

इसे जरूर पढ़ें-आलू चाप बनाने की बंगाली रेसिपी जानिए

केरल थाली

indian vegetarian thalis kerala

केरल की ट्रेडिशनल थाली को सद्या के नाम से जाना जाता है। सांभर राइस, दही, कूटू और पायसम केरल की फेमस डिसिज हैं। ये केले के पत्ते पर परोसी जाती हैं और साउथ इंडियन फ़ूड का रियल टेस्ट देती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP