फ्रिज में रखी मलाई से आ रही है तेज बदबू? इसे फिर से ताजा करने का आसान तरीका है यहां

अगर आप मलाई से आने वाली तेज बदबू के कारण परेशान हैं तो इसे दूर करने में कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। महिलाएं रोजमर्रा के जीवन में इनका इस्तेमाल कर सकती हैं।
kitchen hacks in hindi
kitchen hacks in hindi

अक्सर महिलाएं दूध को उबालने के बाद उसमें से निकलने वाली मलाई को फ्रिज में स्टोर करके रख देती हैं। हालांकि, फ्रिज में मलाई के अलावा सब्जी, मसाले अन्य चीज भी रखी होती हैं, जिसके कारण उनकी स्मेल मलाई से आने लगती है और तेज बदबू के कारण हम उसे इस्तेमाल में नहीं ले पाते। ऐसे में बता दें कि कुछ तरीकों को अपनाकर आप मलाई को दोबारा से फ्रेश रख सकती हैं और उसकी बदबू को भी दूर कर सकती हैं। ऐसे में जानते हैं इन तरीकों के बारे में...

कैसे दूर करें मलाई की बदबू?

  • आप मलाई में नमक को मिला सकती हैं। बता दें, नमक मिलाने से मलाई के अंदर मौजूद बैक्टीरिया, जिसके कारण बदबू आ रही है, वो मर जाते हैं और बदबू बेहद ही कम हो जाती है। ऐसे में आप एक कटोरी मलाई में आधा चम्मच या उससे कम नमक मिलाएं। इससे फायदा होगा।

butter milk

  • आप मलाई में नींबू के रस को मिला सकती हैं। बता दें कि नींबू के रस के उपयोग से न केवल मलाई को ताजा रखा जा सकता है बल्कि काफी हद तक इसकी बदबू को दूर किया जा सकता है।
  • आप मलाई को उबालकर भी इसकी बदबू को दूर कर सकती हैं। ऐसे में आप सबसे पहले मलाई को उबालें और फिर से ठंडा करें। अब ठंडा करने के बाद आप देखेंगे कि बदबू काफी हद तक कम हो गई है।
  • बता दें कि फ्रिज की जगह यदि फ्रीजर में मलाई रखी जाए तो इससे न केवल मलाई ताजी रह सकती है बल्कि इसमें से बदबू भी नहीं आती है।

इसे भी पढ़ें -जानिए कैसे बिना मसाले के तैयार होती है मलाई गोभी

  • मलाई की बदबू को दूर करने में दही बहुत उपयोगी है। दही के इस्तेमाल से इसे फ्रेश रखा जा सकता है। साथ ही दही मलाई को खराब होने से भी रोकती है। ऐसे में आप मलाई में एक चम्मच दही को मिलाएं और इसका इस्तेमाल करें।
butter milk smell
  • इसके अलावा दूध भी मलाई को फ्रेश रख सकती है। ऐसे में आप मलाई को अलग कटोरी में ना निकाल कर दूध के साथ ही रखें। ऐसा करने से मलाई से बदबू भी नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें -शाही केसर वाली मलाई कुल्फी बनाने की आसान रेसिपी जानिए

नोट - हम सलाह देते हैं कि महिलाओं को ज्यादा पुरानी मलाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। साथ ही खाने में भी पूरा टेस्ट नहीं आता है। इससे अलग मलाई को कभी भी फ्रिज में बिना ढके नहीं रखना चाहिए वरना एक दिन पहले निकाली मलाई से भी बदबू आ सकती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP