herzindagi
image

बिना रगड़े और घिसे इस मामूली चीज से हटाएं किचन कैबिनेट और सनमाइका से चिपचिपाहट

Sunmica Cleaning Tips: कैबिनेट साफ करने के बाद भी अगर सनमाइका गंदगी नजर आ रही है तो मिट्टी, नींबू या कोयले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन चीजों का उपयोग करके चिपचिपाहट बहुत कम हो जाती है और नए जैसी चमक वापस आने लगती है।  
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 14:15 IST

Sunmica Clean With Soil: किचन घर की एक्टिव और सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली जगह है। यहां सुबह से लेकर शाम तक खाना बनाया जाता है, मसाले या चीजों को भुना जाता है। इस दौरान आसपास की जगह गीली हो जाती है और गंदगी कैबिनेट पर जाकर चिपक जाती है। इसे अगर वक्त रहते साफ न किया जाए, तो सनमाइका चिपकने लगती है, खासतौर पर गैस स्टोव, सिंक या पाइप के पास लगी सनमाइका। 

शुरुआत में यह गंदगी ज्यादा नजर नहीं आती, लेकिन एक वक्त के बाद कालापन बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, सनमाइका की चमक भी खोने लगती है और कैबिनेट की लेयर खराब होने लगती है। मार्केट में मिलने वाले हार्श क्लीनर से सफाई हो तो जाती है, लेकिन इनके केमिकल्स हाथों और लकड़ी दोनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

इसलिए हमें जरूरत है कुछ ऐसे आसान, सस्ते और घरेलू तरीकों की, जिनसे बिना ज्यादा मेहनत के किचन के कैबिनेट को फिर से साफ और चमकदार बनाया जा सके। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कुछ असरदार और देसी ट्रिक्स, जो आपकी किचन की पुरानी चमक लौटा देंगी।

मुल्तानी मिट्टी से करें डीप क्लीनिंग

आप मुल्तानी मिट्टी से सनमाइका की डीप क्लीनिंग कर सकती हैं। मिट्टी से चिपचिपाहट को आसानी से हट जाएगी, क्योंकि इसमें नेचुरल ऑयल अब्जॉर्ब करने की ताकत होती है। आप इसका इस्तेमाल नीचे बताए गए टिप्स से कर सकती हैं-

Kitchen cleaning tips

क्या करें?

  • एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें, फिर इसमें थोड़ा पानी डालकर मिलाएं।
  • फिर इस पेस्ट से चिपचिपी जगह को साफ करें और इसे लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब गीले कपड़े से पोछें और सूखे से साफ करके सनमाइका को सूखने के लिए छोड़ दें।

इसे जरूर पढ़ें- किचन कैबिनेट को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां

चारकोल पाउडर और मुल्तानी मिट्टी से करें बदबू और नमी को साफ

आप चारकोल की मदद से नमी और बदबू को दूर कर सकती हैं। कई बार कैबिनेट से मसाले की बदबू आने लगती है, ऐसे में चारकोल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

Charcoal powder for kitchen odor and moisture

क्या करें?

  • एक छोटी कटोरी में एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर डालें और कैबिनेट के अंदर रख दें।
  • यह न सिर्फ बदबू हटाएगा बल्कि नमी को भी कम करेगा, जिससे फफूंदी नहीं लगेगी।
  • इसके अलावा, आप इसकी चिपचिपाहट को भी साफ कर सकती हैं।  

चिकनाई हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और नींबू का पेस्ट

आप कैबिनेट से चिकनाई को साफ कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको नींबू का पेस्ट और मिट्टी का इस्तेमाल करना होगा। मिट्टी गंदगी और नींबू से चिकनाई दूर होगी। बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

क्या करें?

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच मिट्टी और 1 चम्मच नींबू मिलाएं।
  • फिर इस पेस्ट को ग्रीसी हिस्सों पर लगाकर 5-10 मिनट छोड़ें।
  • फिर हल्के स्क्रबर या पुराने ब्रश से रगड़ें और सूखे कपड़े से पोंछ दें।
  • इससे ना सिर्फ ग्रीस हटेगी, बल्कि सनमाइका की चमक भी लौटेगी।

सनमाइका को साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • सनमाइका की लेयर ज्यादा पानी डालने से गीली हो सकती है, जिससे यह लकड़ी से हटने लगेगी। इसलिए आप कम मात्रा में पानी का इस्तेमाल करें।

Charcoal powder for kitchen odor and moisture (2)

  • आप सनमाइका को साफ करते वक्त स्टील स्क्रबर या हार्ड ब्रश का इस्तेमाल न करें। इससे आपको परेशानी हो सकती है और सनमाइका का लुक खराब हो सकता है।
  • कई बार महिलाएं बस गीला कपड़ा चला कर छोड़ देती हैं, जिससे पानी की बूंदें रह जाती हैं और वहां दाग बन जाते हैं। साफ करने के बाद तुरंत सूखा कपड़ा जरूर चलाएं।
  • अगर आप गुनगुना पानी इस्तेमाल कर सकती हैं, तो करें लेकिन बहुत ज्यादा गर्म पानी से बचें क्योंकि सनमाइका बहुत ही ज्यादा खराब हो जाएगी।
  • अगर आप सफाई में देर करेंगी तो ग्रीस जम जाएगी और उसे हटाना मुश्किल होगा। हफ्ते में कम से कम एक बार सनमाइका को साफ जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें- किचन में वुडेन पर लगी सनमाइका हो गई है चिपचिपी, तो इन ट्रिक्स से चुटकियों में करें साफ

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने किचन को नया-सा बनाए रख सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock) 

FAQ
सनमाइका को साफ करने के लिए क्या करें?
सनमाइका को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें, लेकिन ज्यादा पानी इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है।  
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।