herzindagi
keep these things in mind while cleaning fridge

फ्रिज की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

फ्रिज को साफ रखना जरूरी होता है। गंदे फ्रिज में सब्जियां और फल भी खराब हो जाते हैं। इसलिए महीने में कम से कम एक बार सफाई जरूर करें।
Editorial
Updated:- 2023-06-22, 17:55 IST

सब्जी और फलों को ताजा रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। फ्रिज में चीजें जल्दी से खराब भी नहीं होती है। इसलिए आजकल रेफ्रिजरेटर किचन का अहम हिस्सा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके बगैर किचन अधूरा लगता है। इसलिए तो मार्केट में अलग-अलग क्वालिटी के रेफ्रिजरेटर मिल रहे हैं। 

अगर आप रेफ्रिजरेटर को साफ नहीं रखेंगी, तो चीजें जल्दी खराब हो जाएंगी। इसलिए फ्रिज की सफाई करना बेहद जरूरी है। महीने में एक बार फ्रिज को डीप क्लीन करना चाहिए। साथ ही, अगर आपके पास समय है तो हफ्ते में एक बार सफाई जरूर करें। रेफ्रिजरेटर की सफाई करना इतना आसान नहीं होता है। छोटी सी लापरवाही, फ्रिज को खराब कर सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको फ्रिज की सफाई करते वक्त ध्यान में रखने योग्य बातें बताएंगे। 

स्विच करें ऑफ

fridge cleaning tips

फ्रिज की सफाई करने से पहले आपको रेफ्रिजरेटर का स्विच ऑफ करना चाहिए। अगर आप प्लग नहीं हटाएंगी, तो सफाई के दौरान आपको करंट लग सकता है। इसलिए मेन स्विच बंद करना न भूलें। साथ ही, फ्रिज का सारा सामान किचन के एक तरफ रख दें, ताकि आप आसानी से फ्रिज साफ कर पाएं। 

रगड़े नहीं

अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि स्पॉन्ज से फ्रिज को रगड़ते हैं। ऐसा करने से फ्रिज पर स्क्रैच पड़ सकते हैं। इसके बजाय आपको, एक साफ कॉटन के कपड़े से सफाई करनी चाहिए। डायरेक्ट फ्रिज पर गीला कपड़े से साफ न करें। इसके बजाय पहले सूखे कपड़े से धूल को साफ कर लें, फिर गीले कपड़े का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Refrigerator Cleaning Tips: अपनी सेहत के साथ फ्रिज की सेहत का यूं रखे ध्‍यान

पानी न डालें

आपको फ्रिज को पानी से धोना नहीं है। अक्सर लोग, फ्रिज की सफाई के दौरान जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करते हैं। फ्रिज में पानी न डालें। पानी के कारण फ्रिज खराब हो सकता है। (माइक्रोवेव को साफ कैसे करें)

इसे भी पढ़ें: फ्रिज साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

हार्श क्लीनर का न करें इस्तेमाल

do not use harsh cleaner for fridgeरेफ्रिजरेटर को साफ करने के लिए किसी हार्श क्लीनर का इस्तेमाल न करें। इनके उपयोग से फ्रिज का सरफेस जल्दी खराब हो जाएगा। साथ ही, बर्तन धोने वाले साबुन के पानी से भी रेफ्रिजरेटर साफ करने की गलती न करें। इससे न केवल फ्रिज से बदबू आएगी, बल्कि 

यह विडियो भी देखें

बाहरी सफाई है जरूरी

fridge cleaning tips ()

क्या आप भी केवल फ्रिज की अंदर से ही सफाई करती हैं? रेफ्रिजरेटर को बाहर से भी साफ करना चाहिए। आप लिक्विड क्लीनर से रेफ्रिजरेटर को साफ कर सकती हैं। इसके बजाय, केवल गीले कपड़े से भी फ्रिज साफ हो जाता है। 

ये भी जानें

  • फ्रिज के दरवाजे को भी अच्छे से साफ करें। इस पर लगी रबर आसानी से गंदी हो जाती है। इसे साफ करने के व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करें। 
  • अगर फ्रिज से बदबू आ रही है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप पुदीना के पत्तों का इस्तेमाल कर सकती हैं। पुदीने के पत्तों से फ्रिज महक उठेगा।
  • फ्रिज के बर्तन को साफ करने के लिए सर्फ का उपयोग करें। बाजार में आपको रेफ्रिजरेटर क्लीनर भी मिल जाएंगे। क्लीनर का इस्तेमाल करने से पहले बोतल पर लिखी जानकारी जरूर पढ़ें।
  • रेफ्रिजरेटर की सर्विस भी करवाएं। वरना, यह खराब हो सकता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि फ्रिज का टेंपरेचर सामान्य हो। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।