Popcorn Hacks: पॉपकॉर्न से जुड़े ये फैक्ट्स नहीं जानते होंगे आप

पॉपकॉर्न सबके फेवरेट जब भी आप मूवी की बात करते हैं आपको सबसे पहले ध्यान में पॉपकॉर्न आता है। मगर क्या आपने कभी सोचा है किआखिर पॉपकॉर्न को ही क्यों खाया जाता है, लोग समोसे या पकौड़े क्यों नहीं खाते? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 

facts about popcorn

यूं को स्नैकिंग के लिए हमारे पास बहुत ऑप्शन हैं, लेकिन जब बात कुछ हल्का खाने की आती है तो हम पॉपकॉर्न ही सेलेक्ट करते हैं। हालांकि, कुछ लोग मखाने को ज्यादा खाना पसंद करते हैं, क्योंकि इन्हें बनाने में समय खराब नहीं होता। साथ ही, मखाने से कई तरह की डिशेज तैयार की जा सकती हैं।

वहीं, कुछ लोग सादा पॉपकॉर्न को ज्यादा खाना पसंद करते हैं। सादे पॉपकॉर्न न सिर्फ अच्छे स्नैक्स माने जाते हैं, बल्कि इसमें फाइबर, विटामिन-बी, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक, कॉपर, मैंगनीज आदि भी मौजूद होते हैं।

इसलिए पॉपकॉर्न को अगर दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्नैक कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। मगर क्या आपको पता है कि पहली बार पॉपकॉर्न कहां खाया गया था? इसकी शुरुआत कहां से हुई थी? तो आइए इस लेख में कुछ ऐसे ही पॉपकॉर्न से जुड़े फैक्ट्स के बारे में बताएंगे।

रेड इंडियन के लोगों ने खाए थे पहली बार पॉपकॉर्न

history of popcorn

यूं तो पॉपकॉर्न को पूरी दुनिया में बहुत की शौक से खाया जाता है। मगर पहली बार पॉपकॉर्न खाने की शुरुआत अमेरिकी महाद्वीपों में हुई थी। इसके पीछे का ये तर्क दिया जाता है कि पॉपकॉर्न को रेड इंडियन के लोगों ने खाया था। उन लोगों को कॉर्न के दाने मिले थे, इसके बाद ही पूरे अमेरिका में कॉर्न बनाने का चलन शुरू हुआ था।

इसे जरूर पढ़ें-हर बार बिगड़ जाता है गोभी, मूली और शलगम का अचार, तो इस इंस्टेंट मिक्स से बनाएं परफेक्ट

पॉपकॉर्न इतना उछलता क्यों है?

पॉपकॉर्न बनाते वक्त आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर यह इतना उछलता क्यों है? वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च की है और रिसर्च में पता चला कि 170 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करने पर भी मात्र 30 फीसदी ही मकई पॉपकॉर्न में तब्दील होते हैं, तो यह उछलते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि पॉपकॉर्न को पकाने के लिए 180 डिग्री की जरूरत होती है। वहीं, कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि स्टार्च के कारण ही यह उछलता है। (मखाना या पॉपकॉर्न आपके लिए दोनों में से कौन सा है बेस्ट)

बना सकते हैं पॉपकॉर्न का सूप

history of popcorn in hindi

आपने अभी तक पॉपकॉर्न को भूनकर खाया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे सूप भी बनाया जा सकता है। अगर सूप आपका फेवरेट है, तो पॉपकॉर्न सूप को 1 बार जरूर ट्राई करें। यह टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी है।

इस सूप में हमने मक्खन के स्वाद वाले पॉपकॉर्न का इस्तेमाल किया है, जिससे इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा। हालांकि, इसे बनाने के लिए कई लोग अलग-अलग रेसिपी को फॉलो करते हैं, मगर आप मक्खन वाले सूप को बनाएं।

पॉपकॉर्न भूनने वाली मशीन के बारे में जानें

आज दुनिया भर में पॉपकॉर्न को अलग-अलग तरीकों से भूना जाता है, लेकिन जब बात होती है कि पॉपकॉर्न भूनने वाली पहली मशीन के बारे में पता चलता है कि इसकी खोज सबसे पहले 1885 के आसपास में हुई थी। इस मशीन को अमेरिका के चार्स् क्रेटर्स ने बनाया था।

इस मशीन को सबसे पहले वर्ल्ड फेयर में लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था। उस समय पॉपकॉर्न भूनने के लिए लोग उसी तरह की मशीन का इस्तेमाल करते थे।

पॉपकॉर्न और सिनेमा

popcorn tips

इतिहास के अनुसार चीनी की रेट बढ़ने से कैंडी प्रोडक्शन काफी महंगा हो रहा था। इसलिए पॉपकॉर्न ने एंट्री मारी और लोगों ने पॉपकॉर्न खाना शुरू किया। साथ ही, पॉपकॉर्न एक ऐसा आइटम था, जिसे कम खर्च के साथ लंबे समय तक चलाया जा सकता था।

इसे जरूर पढ़ें-घर में बेकार पड़ी इस चीज से होगी चाकू, छूरी और कैंची की धार तेज

हालांकि, 1949 में, शिकागो में मूवी थिएटरों में पॉपकॉर्न पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था, क्योंकि तेज पॉपिंग शोर से स्क्रीनिंग में बाधा आ रही थी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP