herzindagi
how can i sharpen my knife at home

घर में बेकार पड़ी इस चीज से होगी चाकू, छूरी और कैंची की धार तेज

सभी के रसोई में चाकू, छूरी और कैंची होती है, जिसका उपयोग हम फल, सब्जी और पैकेट काटने के लिए करते हैं। थोड़े दिनों के इस्तेमाल के बाद इनके धार कमजोर हो जाते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2024-02-05, 19:06 IST

चाकू, छूरी और कैंची ये ऐसी चीज है, जिसका उपयोग रोजाना हमारे घरों में होता है। नए में तो इनमें काफी अच्छी धार होती है, लेकिन जब ये थोड़े पुराने होने लगते हैं, तो इनके धार कमजोर होने लगता है। धार कमजोर होने के बाद किसी भी चीज को काटने में बहुत परेशानी होती है। बहुत से लोग बाजार जाकर चाकू और छुरी के धार को फिर से तेज करवाते हैं, वहीं कुछ लोग घर पर ही कई तरह की टिप्स की मदद से धार तेज कर लेते हैं। यदि आपके भी घर में चाकू, छुरी और कैंची के धार कमजोर हो गए हैं, तो आज हम आपको इसके धार को तेज करने की बढ़िया ट्रिक बताएंगे। इन टिप्स की मदद से आपके पुराने चाकू और छुरी में जान आ जाएगी।

कैसे करें चाकू और छुरी की धार तेज

tips to sharp cutlery

चाकू और छुरी की धार तेज करने के लिए आप दवाइयों के रैपर का उपयोग कर सकती हैं। सभी के घरों में दवाइयों के रैपर होते ही हैं, जिसे दवाई खत्म होने के बाद लोग फेंक देते हैं। बता दें कि जिस तरह से दवाइयां हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है, उसी प्रकार इसके रैपर भी बहुत काम की है। लोगों को इसके उपयोग के बारे में नहीं पता होता है इसलिए इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन मेडिसिन के रैपर का उपयोग सफाई से लेकर चाकू छुरी की धार तेज करने तक कई चीजों के लिए दोबारा यूज कर सकते हैं।

चाकू छुरी की धार तेज करने के लिए इस तरह से करें मेडिसिन रैपर का उपयोग

  • यदि आपके चाकू और छुरी के धार कमजोर हो गए हैं, तो एल्युमिनियम वाले रैपर को इकट्ठा करें और एक जगह रख लें।
  • अब एल्युमिनियम रैपर को मोड़ लें और चाकू की धार वाली साइड में रखकर लगातार रगड़ना शुरू करें।
  • आपको चाकू में दवा के रैपर को तब तक रगड़ना है, जब तक धार तेज न हो जाए।
  • चाकू में एल्युमिनियम फॉयल रगड़ते हुए अपनी उंगलियों और हाथों का खास ध्यान रखें, नहीं तो चोट लग सकती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: पानी गर्म करने वाले पतीले में जम गया है सफेद खारापन या नमक तो इन तरीकों से करें साफ 

कैंची की धार कैसे करें तेज

how to sharpen a knife

  • कैंची की धार तेज करने के लिए करना कुछ नहीं है इसके लिए दवाइयों के खाली रैपर को इकट्ठा करें।
  • खाली समय में बैठकर उन प्लास्टिक रैपर को काटना शुरू करें।
  • लगातार खुब सारे प्लास्टिक के रैपर काटने से कैंची की धार तेज होने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या होगा जब पैन में आटा और डिटर्जेंट को करेंगे रोस्ट, किचन की इस बड़ी परेशानी से मिलेगी मुक्ति

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।