हर हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जिनका आनंद लोग वीकेंड्स पर उठाते हैं। ऐसे में बता दें कि इस हफ्ते भी आप पॉपकॉर्न के साथ तैयार हो जाएं क्योंकि आपका मनोरंजन करने के लिए कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर आने वाली हैं। नेटफ्लिक्स से लेकर जिओ हॉटस्टार पर आप एक से एक बढ़कर मूवीज देख सकते हैं। जिन लोगों को थ्रिलर का शौक है, उनके लिए कई जबरदस्त फिल्में इंतजार कर रही हैं, वहीं, हॉरर और रोमांटिक मूवीज के शौकीन के लिए भी इस बार कई ऑप्शंस मौजूद हैं। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-सी बड़ी फिल्में आपका इंतजार कर रही हैं। जानते हैं, उनके बारे में...
इस हफ्ते धड़क 2, 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, हालांकि, इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया है। अब ओटीटी पर भी अपना पैर जमाने आ रही है।
साल 2018 की फिल्म धड़क को लोगों ने काफी पसंद किया। ऐसे में यह उसी का सीक्वल है, जो कि तमिल फिल्म 'पारियेरुम पेरुमल' रीमेक है। बता दें कि इस फिल्म में भोपाल के निलेश और विधि की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। ऐसे में यह वीकेंड आप धड़क 2 को अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - Best Political Web Series: इस वीकेंड OTT पर देखें थ्रिलर और सस्पेंस से भरी ये 4 पॉलिटिकल वेब सीरीज
यदि आपका मन कॉमेडी देखने का कर रहा है तो बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, बड़े पर्दे पर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म भी 2022 में आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल ड्रामा भी भरपूर है।
वहीं, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में आप इस मूवी से अपना वीकेंड शानदार बना सकती है।
इसे भी पढ़ें - Golmaal या welcome जैसी मूवी से हो गई हैं बोर, तो OTT पर मौजूद ये 5 फिल्में देखकर हो जाएंगी लोटपोट
यदि आपका साउथ मूवी देखने का मन कर रहा है तो आप सरकीट, जो कि 26 सितंबर को रिलीज होने वाली है, देख सकती हैं। इसमें आसिफ अली के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। इस मूवी में इनका नाम अमीर है, जो नौकरी पाने के लिए खाड़ी देश पहुंच जाता है। इस फिल्म में आसिफ के अलावा दिव्या प्रभा, रेम्या सुरेश, दीपक परम्बोल और प्रशांत अलेक्जेंडर ने अहम भूमिका निभाई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।