How to remove water hardness from a tap:बाथरूम या किचन के स्टील नलों पर खारे पानी का दाग किसी जिद्दी मेहमान की तरह चिपक जाता है। यह दाग न आसानी से हटता है, न ही नजरअंदाज किया जा सकता है। स्टील के नल पर लगे खारे पानी के जिद्दी दाग सिर्फ देखने में गंदे नहीं लगते हैं, बल्कि समय के साथ उसे नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में नल से खारे पानी के दाग साफ करना जरूरी बन जाता है। लेकिन, स्टील के नल से खारे पानी के दाग साफ करना इतना आसान नहीं होता है, जितना इसकी बात करना। ऐसा इसलिए, क्योंकि खारे पानी के दाग जितना मर्जी साफ कर लिए जाएं वह चुंबक की तरह नल पर चिपके रहते हैं।
अगर आपके भी घर में नल पर खारे पानी के जिद्दी दाग जम गए हैं, तो यहां हम एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना ज्यादा मेहनत के क्लीनिंग में आपकी मदद कर सकता है। कमाल की बात यह है कि इस घोल में डलने वाली सभी चीजें आपकी किचन में ही मौजूद हैं। आइए, यहां जानते हैं नल से खारे पानी के दाग हटाने वाला क्लीनिंग लिक्विड किस तरह बनाया जा सकता है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है।
नल पर लगे खारे पानी के दाग कैसे साफ करें?
नल पर खारे पानी का दाग लग गया है तो इसे साफ करने के लिए सबसे पहले आपको सोया सोस, नमक और लिक्विड सोप की जरुरत होगी। अब एक कटोरा लें और उसमें 2 से 3 चम्मच सोया सोस, 2 चम्मच नमक और 3 से 4 चम्मच लिक्विड सोप डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
इसे भी पढे़ं: नल पर जमा खारे पानी का दाग साफ करने में मदद कर सकती है मोमबत्ती, बस ऐसे करें इस्तेमाल
क्लीनिंग लिक्विड को अब एक टूथब्रश की मदद से स्टील के नल पर लगाएं और कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब एक बर्तन साफ करने वाला स्क्रब लें और उसकी मदद से नल को घिसें और फिर नॉर्मल पानी से साफ कर दें। इस क्लीनिंग लिक्विड से स्टील नल पर जमा खारे पानी का दाग साफ हो सकता है। हालांकि, यह क्लीनिंग लिक्विड खाने-पीने की चीजों और नॉर्मल साबुन से बना है। ऐसे में पहली बार में 100 परसेंट रिजल्ट मिलना मुश्किल है। अगर आप नल को अच्छी तरह से साफ करना चाहती हैं, तो इस घोल का इस्तेमाल रेगुलर नल की सफाई में भी कर सकती हैं।
नल से पानी के दाग कैसे हटाएं?
टमैटो कैचअप
नल पर जमा खारे पानी का दाग टमैटो कैचअप से भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए आप चाहें तो टमैटो कैचअप में लिक्विड सोप मिला सकती हैं या फिर डायरेक्ट भी इसका इस्तेमाल नल पर किया जा सकता है। नल की सफाई के लिए सबसे पहले टमैटो केचअप को नल पर डालें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक स्क्रब की मदद से नल की सफाई कर लें।
इसे भी पढे़ं: स्टील के नल पर जम गया है जिद्दी पानी का दाग? इन आसान नुस्खों से करें मिनटों में साफ
नींबू और चारकोल
स्टील पर जमा खारे पानी का दाग साफ करने के लिए नींबू और चारकोल का मिक्सचर भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कोयला या चारकोल पाउडर लें। अगर आप कोयला ले रही हैं, तो उसे पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें एक नींबू निचोड़ लें। चारकोल पाउडर और नींबू को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद मिक्सचर को ब्रश की मदद से नल पर लगाएं और फिर स्क्रब से सफाई कर लें। आखिरी में नल की पानी से सफाई कर लें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों