प्याज के बचे छिलकों से चमकेंगे गंदे बर्तन, किचन के कोने-कोने की भी होगी सफाई

How To Use Onion Peel: प्याज के छिलके को अक्सर लोग कूड़ा समझकर फेंकने की गलती करते हैं। हालांकि, इससे घर के कई सारे काम निपटाए जा सकते हैं। खासकर साफ-सफाई में इसके छिलके का रोल बेहद खास होता है। आइए जानते हैं कि प्याज के बचे छिलके से किचन की कौन-कौन सी चीजें साफ की जा सकती हैं।
How To Use Onion Peel

प्याज के छिलके सिर्फ खाना बनाने में ही काम नहीं आते, बल्कि ये आपके किचन को चमकाने में भी उतने ही मददगार हो सकते हैं। ये एक प्राकृतिक सफाई एजेंट के तौर पर काम करते हैं और कई तरह के दाग-धब्बों को आसानी से हटाने में कारगर हैं। प्याज के छिलके एक प्राकृतिक सफाई एजेंट हैं और इनमें कोई हानिकारक रसायन नहीं होते हैं। ये बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध होते हैं। ये न केवल बर्तन बल्कि किचन का कोना-कोना भी साफ करने में मदद करते हैं। ऐसे में, अगर आप अगली बार जब आप प्याज काटें, तो छिलकों को फेंकने की बजाय इन्हें बचाकर रख लें और अपने किचन को चमकाने के लिए अवश्य इस्तेमाल करें। आइए इसी के साथ आज हम आपको यहां बताते हैं कि प्याज के छिलके से आप आप किचन का कोना-कोना कैसे चमका सकते हैं।

गैस की चिकनाई को करें दूर

Onion-Peel-for-Hair-Growth-2

प्याज के छिलकों का इस्तेमाल गैस की चिकनाई को दूर करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको छिलकों को पानी के साथ उबालना है और फिर इसमें डिश सोप डालकर गैस की चिपचिपाहट को दूर करना है। इससे गैस को साफ करने के लिए आप एक ब्रश या मुलायम कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

किचन के डस्टबीन की सफाई

किचन के डस्टबीन में लगातार कचरे को रखने के कारण इसमें से अक्सर गंदी स्मेल आने लगती है। ऐसे में, इसे दूर करने में प्याज के छिलके का पानी बेहद कारगर हो सकता है। इसके लिए आपको बस प्याज के छिलकों को 1 कप ग्लास पानी में डालकर उबाल लेना है। फिर, इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब ये पानी ठंडा हो जाए, तो इसका इस्तेमाल डस्टबीन से स्मेल को दूर करने में कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-प्याज के छिलकों को फेंके नहीं, किचन में यूं करें इस्तेमाल

लोहे की कड़ाही को कर देगा चकाचक

onion peels

किचन की सफाई में यहां मौजूद बर्तन भी शामिल होते हैं। अगर आपके लोहे की कड़ाई में गहरे दाग ने घर बना लिया है, तो इसे दूर करने केलिए आप प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले छिलकों को एक बर्तन में रखकर उसे जला दें। अब उसके राख में डिटर्जेंट मिलाकर अपनी कड़ई को रगड़-रगड़कर सफ करें। इससे बर्तन कोएकदम चकाचक बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-गुलाब के पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल, तो अपनाएं प्याज के छिलके का ये देसी नुस्खा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP