घर में किचन वो हिस्सा है, जहां स्वाद और सेहत का ध्यान रखा जाता है। इसलिए सब से ज्यादा साफ घर की रसोई ही रखी जाती है, मगर कई बार किचन की सिंक से आ रही बदबू को लेकर महिलाएं परेशान हो जाती हैं। भरपूर साफ-सफाई के बाद भी किचन की सिंक से बदबू आती है। आखिर ऐसा क्यों होता है? आपने कभी सोचा है इस बारें में। शायद नहीं...हम में से बहुत सारी महिलाएं हैं, जो सिंक से आ रही बदबू का कारण केवल सिंक की चिकनाई या खाने की झूठन को को ही समझती हैं, मगर यह बदबू सिंक के अंदर से आ रही होती है। चलिए हम आज आपको बदबू आने का कारण और उसे दूर भगाने का तरीका बताएंगे।
सफाई के बाद भी क्यों आती है सिंक के किचन से बदबू?
केवल सिंक की ऊपरी सफाई काफी नहीं है। सिंक के पाइप के अंदर भी कई बार गंदगी फस जाती है। इतना ही नहीं, सिंक की पाइप अंदर से गंदी और चिकनी हो जाती है। कभी-कभी तो उसमें काई भी जम जाती है। ऐसे में फंसी और जमी हुई गंदगी के कारण किचन की सिंके से बदबू आने लग जाती है और इस ओर हमारा ध्यान भी नहीं जाता है। इसलिए हमेशा किचन की ऊपरी सफाई ही नहीं बल्कि आपको सिंक के पाइप की भी नियमित सफाई करते रहना चाहिए।
कैसे कम करें किचन की सिंक से आने वाली बदबू?
बाजार में आपको किचन की सिंक साफ करने वाले बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे, मगर सिंक की बदबू को दूर करने के लिए आप घर पर ही एक सल्यूशन तैयार कर सकती हैं, जो न केवल बनाना आसान है बल्कि वह काफी असरदार भी है-
सामग्री
- 10 नींबू के छिलके
- 1 बड़ा चम्मच लिक्विड डिश वॉशर
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
विधि
- एक मग पानी में नींबू के 10 छिलकों को तब तक उबाले जब तक वह पारदर्शी होकर जेल न बन जाएं।
- इसके बाद नींबू के जेल का ठंडा होनें दें और इसमें लिक्विड डिश वॉशर और बेकिंग सोडा डालें।
- इस मिश्रण को सिंक में फैला दें। रातभर के लिए सिंक में मिश्रण को ऐसे ही पड़ा रहने दें ।
- सुबह तक यह मिश्रण पानी में बदल जाएगा और पाइप में जमी गंदगी भी साफ हो जाएगी।
- फिर आप साफ पानी से सिंक को अच्छी तरह से साफ करें और कुछ देर के लिए तेज धार पर नल को खुला छोड़ दें।
- ऐसा करने के बाद आपके सिंक से बदबू छूमंतर हो जाएगी और सिंक भी नए जैसा चमक उठेगा।
- हफ्ते में एक बार आपको इस 2 मिनट के क्लीनिंग हैक को जरूर अपनाकर देखना चाहिए।
आपकी किचन की सिंक से अगर तेज बदबू आ रही है, तो आपको ऊपर बताए गए 2 मिनट वाले नुस्खे को एक बार जरूर आजमाकर देखना चाहिए। इसके शानदार रिजल्ट्स आपको तुरंत ही देखने को मिल जाएंगे। अगर आप ऐसे ही आसान क्लीनिंग हैक्स जानना चाहती हैं, तो हरजिंदगी से जुड़ी रहें। इस आर्टिकल को भी शेयर और लाइक करें और कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें।Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों