टूथ ब्रश हो या कपड़ा धोने का ब्रश दो से तीन महीने तक इस्तेमाल करने के बाद वे खराब हो जाते हैं। न इससे अच्छे-से दांतों की सफाई होती है और न ही इससे कपड़ों की। ऐसे में लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ब्रश आपके किचन की सफाई के काम आ सकते हैं। किचन की सफाई के लिए अलग से ब्रश खरीदने के बजाए इन पुराने ब्रश से आप टाइल्स से लेकर कुकर के ढक्कन की सफाई अब बिना खर्च किए कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में...
सभी घरों में हर रोज कुकर में दाल, चावल और कई तरह की सब्जी बनाई जाती है । खाना पकाते वक्त पानी उफनने से कुकर और सिटी के पास उफान आया हुआ पानी जम जाता है, जो कि भाप और गैस के ताप से गर्म होकर जल जाते हैं। बाद में उन्हें धोने में बहुत दिक्कत होती है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमालकर सकते हैं।
पानी, धूल, तेल और मसाले से किचन की टाइल्स पर गंदगी जम जाती है। इसे आप स्क्रबर या तार से कितना भी साफ कर लें, ये चिकनाई नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए कपड़ा धोने वाले पुराने ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फल और सब्जियों की सफाई के लिए एफडीए ने शेयर किए टिप्स
किचन की जाली को हर 15 दिन में साफ न करें तो इसमें धूल, मिट्टी और तेल मसालों की चिकनाई जम जाती है। ऐसे में इसकी सफाई के लिए आप पुराने ब्रश का उपयोग करें। ब्रश के बारीक तार जाली की सफाई अच्छे से कर सकता है।
हर रोज पानी के सप्लाई होने के कारण किचन नल में काई और दूसरे गंदगी जम जाते हैं। इसे साफ करना स्क्रबर या दूसरे सफाई उपकरणों के बस की बात नहीं है। इसलिए नल के जाली की सफाई आप टूथब्रश से कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: रसोई में बिना प्लास्टिक इस्तेमाल किए ऐसे करें सामानों को स्टोर
ग्राइंडर और जार में मसाले और चटनी पीसते वक्त पानी या पिसे हुए मसाले (होममेड गरम मसाला रेसिपी) गिर जाते हैं, इन्हें साफ करने के लिए भी आप टूथब्रश का उपयोग कर सकते हैं। टूथब्रश की साइज छोटी और पतली होती है, इसलिए इससे जार और ग्राइंडर की सफाई अच्छे से हो जाती है।
इस तरह से आप पुराने ब्रश को फेंकने के बजाए किचन की सफाई के लिए यूज कर सकते हैं। आप पुराने ब्रश का क्या करते हैं, हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।