इस मौसम में हीट बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए हमारी बॉडी में पानी की कमी होने लगती है और ठंडे पानी की डिमांड बढ़ जाती है। राहत के लिए अक्सर लोग फ्रिज का पानी या मटके का पानी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, एक वक्त था जब लोग मटके का पानी पिया करते थे, लेकिन आज भी कई घरों में मटके का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पानी बहुत ही ज्यादा ठंडा रहता है और हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है।
हालांकि, कई घरों में टूटे हुए मटके की आम समस्या देखी जाती है। अक्सर रखे-रखे मटका टूट जाता है और पानी बाहर निकलने लगता है। इससे न सिर्फ पानी की बर्बादी होती है, बल्कि यह आपके घर के फर्श को भी गीला कर सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि टूटे हुए मटके को फेंकने के बजाय सही किया जा सकता है।
जी हां, आप अपने टूटे हुए मटके को सही करने केलिए पॉलीथिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एक बूंद भी पानी नहीं टपकेगा। यह टिप न केवल आसान है, बल्कि यह आपके समय और पैसे की भी बचत करेगा। तो आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं टूटे हुए मटके को सही करने के हैक्स-
मटका जोड़ने के लिए पॉलीथिन का इस्तेमाल
मटके को सही करने के लिए आप पॉलीथिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही सस्ता और अच्छा जुगाड़ है, जिसके लिए सिर्फ 10 रुपए खर्च करने की जरूरत होगी। बाकी अगर आपको कुछ जरूरत होगी, तो यह लेख आपके लिए मदद कर सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-पहली बार मटका इस्तेमाल करने में नहीं आएगी दिक्कत, आजमाएं ये ट्रिक्स
सही पॉलीथिन चुनें
मटका सही करने के लिए जरूरी है सही पॉलीथिन का होना। अगर आपकी पॉलीथिन नहीं होगी, तो आपकी मेहनत बेकार हो सकती है। आप मटके के हिसाब से पॉलीथिन को सेलेक्ट करें, जिसका साइज और वजन ज्यादा मजबूत हो। इससे यह लंबे वक्त तक चलेगी और पानी टपकना बंद हो जाएगा।
पॉलिथिन को सही तरह काटें
अच्छी पॉलिथीन लेने के बाद इसे काटना जरूरी है। इसके लिए पॉलिथीन को मटके के हिसाब से काटना होगा। आप एक तेज चाकू या कैंची का इस्तेमाल करके पॉलिथीन को काट सकते हैं। कोशिश करें कि पॉलिथीन का आकार मटके के आकार से मेल खाता हो।
पॉलिथीन को मटके में रखना
अब बारी आती है कि पॉलिथीन को मटके में लगाना यासेट करना। इसके लिए आपको सही जगह का पता लगाना होगा और फिर मटके के अंदर से पॉलिथीन को सेट करना होगा।आप पॉलिथीन को मटके में रखने के लिए एक स्पैटुला या चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पॉलिथीन को सही तरह से लगाना
पॉलिथीन को लगाने के बाद आप इसे फिक्स करें, ताकि पानी भरने के बाद पॉलिथीन बाहर न निकले। इसके लिए बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप पॉलिथीन को मटके के किनारे पर एक टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेप को पॉलिथीन के चारों ओर लपेटें और फिक्स कर दें। वरना आप मटके के किनारे पर एक क्लिप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्लिप को पॉलिथीन के चारों ओर लगाना होगा।
मटके को टेस्ट करके देखना
इतनी मेहनत करने के बाद मटके को टेस्ट करके देखना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले आपको मटके को साफ करना होगा। मटके को अच्छी तरह से धो लें और कोशिश करें कि यह सूखा है। अब मटके में पानी भरना होगा।
कोशिश करें कि पानी का स्तर मटके के ऊपरी किनारे से नीचे है। पानी भरने के बाद चेक करें कि पानी निकलना बंद हुआ या नहीं। अगर पानी निकलना बंद नहीं हुआ, तो आपको पॉलिथीन निकालकर दोबारा सही टेप लगाकर फिक्स करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें-पुराने घड़े को फेंकें नहीं बल्कि इस तरह करें इसका इस्तेमाल
इन टिप्स से करें ठीक
- अगर पॉलिथीन का हैक काम नहीं कर रहा है, तो आप कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको पॉलिथीन के साथ कपड़ा भी मिला दें।
- मटके से पानी को रोकने के लिए आप सीमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सीमेंट आपको ऊपर और अंदर लगाना होगा, लेकिन ध्यान रहे सीमेंट ज्यादा पतला न हो क्योंकि इससे जुड़े नहीं।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों