बरसात के मौसम में खाने की चीजों को नमी से कैसे बचाएं, जानें इसके टिप्‍स

बरसात में खाने की चाजों को लेकर परेशान हैं और समझ नहीं आ रहा कि इस मौसम में खाने की चीजों को नमी से कैसे बचाएं, तो चलिए जानते हैं इसके लिए कुछ आसान से टिप्‍स।

Reeta Choudhary
 how to protect food items from moisture during the rainy season main

बरसात के मौसम में कीड़े, मकौड़े, फंगस की समस्‍या ज्‍यादा होती है और ऐसे में खाद्य पदार्थ जल्‍दी खराब हो जाने का डर बना रहता है। कई बार इस मौसम में खाने की चीजें जल्‍दी खराब होने का सही कारण भी हमें समझ नहीं आता। साथ ही, हमें समझ नहीं आता कि कैसे इनको रखा जाए कि इनमें नमी ना आए। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्‍योंकि हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्‍स जिन्‍हें आजमाकर आप बरसात के मौसम में भी खाने की चीजों को लंबे समय तक सही सलामत रख सकती हैं। बस बरसात के मौसम में आपको थोड़ी सी सावधानी बरतनी होगी और फिर देखिए कैसे आप भी बरसात को एन्जॉय करेगी। तो आइए जानें इन छोटे छोटे उपायों को।

 how to protect food items from moisture during the rainy season inside

इसे जरूर पढ़ें: मानसून में घर में मौजूद इन फूड्स से फ्री में इम्‍यूनिटी बूस्‍ट करें, एक्‍सपर्ट से जानें

सूजी, मैदा, बेसन को कैसे रखें

  • बरसात में सूजी को भूनकर एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखें।
  • मैदे को भी पॉलीथिन में डालकर फ्रिज में रखें, ध्‍यान रखें कि मैदा अच्‍छे से पैक हो।
  • बेसन को महीन छलनी से छानकर एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें। आप इसमें लौंग या तेज पत्ता डालकर भी रख सकती हैं। यह बरसात में खराब नहीं होगा।
 

ड्राइफ्रूटस को कैसे रखें

बरसात में इन्हें हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखें। अगर ड्राइफ्रूटस सील गए हो तो इन्‍हें माइक्रोवेव में 35 डिग्री पर 15 मिनट तक गर्म करें, ऐसा करने से इनमें नमी नहीं रहेगी।

अनाज, चावल को कैसे रखें

  • बरसात में अनाज को फ्रेश रखने के लिए उनमें कैस्टर ऑयल डालें, ऐसा तब तक करें जब तक कि उनमें चमक ना दिखें।
  • चावलों में सूखे नीम के पत्ते या हल्दी डालकर रखें, इससे उनमें कीड़े नहीं लगेंगे।

अदरक, मशरूम, टमाटर, रसबेरी, स्ट्राबेरी को कैसे रखें

  • बरसात के दिनों में अदरक को फ्रिज में रखने से वह ज्यादा समय चलती है। मशरूम को हमेशा कागज के लिफाफे में लपेटकर फ्रिज में रखें, बहुत दिनों तक यह खराब (खाने की वो चीजें जो जल्‍दी खराब नहीं होती) नहीं होंगे।
  • टमाटरों को खुले में पतले कपड़े से ढककर रखें, वो जल्दी खराब नहीं होंगे। टमाटर को प्लास्टिक बैग में कभी ना रखें। अगर टमाटर अधिक पके हैं तो इन्‍हें आप फ्रिज में रख सकती हैं।
  • स्ट्राबेरी को लंबे समय सही रखने के लिए एक चौथाई विनेगर और तीन चौथाई पानी लें और इसे स्ट्राबेरी, रसबेरी और अन्य रसीले फलों पर छिड़कें, यह खराब नहीं होंगे।

 how to protect food items from moisture during the rainy season inside

दालें, चने को कैसे रखें

  • बरसात में दालों का सही रखने के लिए इन्‍हें माइक्रोवेव में दो-तीन मिनट तक गर्म करें और फिर कांच के बोतल में रखें।
  • सफेद चने, राजमा में बेरिक एसिड मिलाकर रखें, लेकिन ध्यान रखें कि इस्तेमाल के समय इन्हें अच्छी तरह धो लें।

साबुत लाल मिर्च, मिर्च पाउडर, मसालों को कैसे रखें

  • साबुत लाल मिर्च को एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें और फिर स्टोर करके रखें।
  • मिर्च पाउडर को सही सलामत रखने के लिए इसमें कुछ लौंग डाल दें, उसमें फंगस नहीं लगेगी।
  • काली मिर्च, मोटा धनिया, इलायची, जीरे में तेजपत्ता डालें, इससे उनमें नमी नहीं आएगी। साथ ही, इन्हें हमेशा एयरटाइट कंटेनरों में ही डालकर रखें।

 how to protect food items from moisture during the rainy season inside

नमक और चीनी को कैसे रखें

  • नमक को एयरटाइट कंटेनर में रखकर उसमें कुछ लौंग डाल दें, यह बरसात में भी खराब नहीं होगा।
  • चीनी में भी लौंग डालकर रखें, इससे आपको फ्री फ्लोइंग चीनी मिलेगी।

बिस्कुट, नमकीन और पापड़ को कैसे रखें

  • बरसात के मौसम में वेफर्स, बिस्कुट और चिप्स के खुले पैकेट्स को हमेशा एयरटाइट कंटेनरों में रखें।
  • पापड़ को सेककर उसे जिप लॉक पैकेट में रखें, ताकि वह लंबे समय तक करारे रह सकें।

इसे जरूर पढ़ें: किचन में ये छोटे-छोटे हेल्‍दी बदलाव आपको रखेंगे लंबे समय तक फिट

इमली को कैसे रखें

इमली में अच्छी तरह नमक मिलाकर एयरटाइट कंटेनर में रखें।

केले और प्याज को कैसे रखें

  • केले के टॉप को प्लास्टिक में लपेटकर बाहर रखें।
  • प्याज को कपड़े में लपेटकर लटका दें, वह अधिक समय तक चलेंगे। आलू और प्याज को कभी भी एक साथ ना रखें। अलग-अलग साफ सूखी जगह पर रखें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

Photo courtesy- (lh3.googleusercontent.com, cdn.cheapism.com, navbharattimes.indiatimes.com) 

Recommended Video

 
Disclaimer