Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कुकर से बाहर नहीं निकलेगा खाना अगर फॉलो करेंगी शेफ पंकज के ये टिप्स

    अगर खाना बनाते वक्त आपका खाना सिटी की मदद से बाहर निकल जाता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में बताए गए हैक्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।    
    author-profile
    Updated at - 2023-03-07,17:49 IST
    Next
    Article
    how to keep your pressure cooker clean after cooking

    खाना बनाने के लिए कुकर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें खाना न सिर्फ जल्दी बन जाता है बल्कि खाना जलता भी नहीं है। अब तो यह एक ऐसा एप्लायंस बन चुका है, जिसमें हम तीखे से लेकर मीठे व्यंजन बनाने लगे हैं। मगर कई बार ऐसा होता है जब हम खाना बनाते हैं तो कुकर से बाहर खाने का पानी निकलता है। 

    अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इस लेख में हम शेफ पंकज भदौरिया के टिप्स लेकर आए हैं, जो यकीनन आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। बता दें कि मास्टर शेफ पंकज भदौरिया अपनी टेस्टी रेसिपीज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुकर को साफ रखने की वीडियो अपने फैन्स के साथ साझा की है, जिसे हम आपको आसान शब्दों में बता रहे हैं।      

    टिश्यू पेपर का करें इस्तेमाल 

    How to clean cooker in hindi

    इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको बस एक टिश्यू पेपर की जरूरत होगी। टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सीटी निकालनी होगी और टिश्यू पेपर को होल के बीच लगाना होगा। इसके बाद टिश्यू पेपर के ऊपर सीटी लगा दें और इस्तेमाल करें। 

    ऐसा करने से अगर पानी बाहर आएगा भी तो टिश्यू पेपर सोख लेगा और कुकर गंदा भी नहीं होगा। बेहतर होगा कि आप एक या दो टिश्यू पेपर का इस्तेमाल न करें बल्कि सात से आठ पेपर का इस्तेमाल करें।

    इसे ज़रूर पढ़ें- धोने के बाद भी चिपका रहता है प्रेशर कुकर में खाना, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

    करें ये काम 

    अगर आप चाहती हैं कि आपका खाना एकदम परफेक्ट बने और खाना कुकर से बाहर भी न आए, तो आप कुकर के ढक्कन पर आटे की लोई लगाकर देख सकती हैं। यह नुस्खा न सिर्फ पुराना है बल्कि प्रभावी भी है। (कुकर में दाल पकाते वक्‍त न करें ये गलतियां)

    अगर आप इस हैक को फॉलो करती हैं तो इससे न सिर्फ ढक्कन से हवा नहीं निकलेगी बल्कि खाना बाहर भी नहीं आएगा। इसके लिए आप कुकर का ढक्कन बंद करने के बाद इसके आसपास आटा लगा दें।

    आखिर क्यों निकलता है कुकर से बाहर पानी? 

    Cooker cleaning tips

    • कुकर से बाहर पानी निकलने की कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है।  
    • कुकर में बहुत अधिक खाना होने की वजह से पानी बाहर निकलता है। छोटे कुकर के लिए जब आप बड़ा गैस बर्नर का इस्तेमाल करती हैं, तो खाना बाहर निकलने की समस्या हो जाती है। 
    • अगर आप कुकर में से फोर्सफुली प्रेशर को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं, तब भी प्रेशर के साथ खाने का पानी बाहर आ जाता है।  
    • हमेशा बड़ा कुकर इस्तेमाल करें क्योंकि छोटे कुकर में अक्सर पानी निकलने की समस्या पैदा हो जाती है। 

    कॉर्न फ्लोर और नमक से करें साफ 

    how to clean pressure cooker

    कॉर्न फ्लोर! यह हम क्या कह रहे हैं.....कॉर्न फ्लोर से कुकर कैसे साफ हो सकता है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो बता दें कि यह टिप कारगार है जिससे कुकर आसानी से साफ हो जाएगा। बस हमें इसका इस्तेमाल नमक के साथ करना होगा, कैसे? आइए जानते हैं।  

    इसे ज़रूर पढ़ें- Cleaning Tips: कुकर की गंदी सीटी को ऐसे करें साफ

    कैसे साफ करें?

    • इसके लिए आपको कुकर को पानी से आधा भरना होगा।
    • फिर इसमें 4 चम्मच कॉर्न फ्लोर डालें। (कॉर्न फ्लोर बनाने के टिप्स
    • अब इसे तेज आंच पर 10-15 मिनट तक उबाल लें।
    • जब प्रेशर कुकर ठंडा हो जाए, तब इसे नमक और डिश सोप से धो लें।
    • इसके एक इस्तेमाल से आप पाएंगी कि कुकर से जला हुआ खाना अब हट चुका है।

    उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

    उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit- (@Freepik) 

     

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi