किचन हो या बेडरूम चूहे अक्सर हमारे घर का बुरा हाल और चीजों को खराब करने में नंबर वन होते हैं। यदि गलती से एक चूहा भी घर में आ जाए तो ये हमारे घरों में चीजों का सत्यानाश करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। बहुत से लोग चूहों से छुटकारा पाने के लिए घरों में जाली या फिर जहरीली दवाई का उपयोग करते हैं, जिसके बावजूद भी चूहों का आतंक कम नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको चूहों से छुटकारा पाने के लिए दो तरीके बताएंगे जिससे आपके घर से चूहे भाग जाएंगे।
चूहे भगाने के लिए पहला तरीका
बहुत से लोग चूहों को जाली में फांसना और जहर देकर मारना नहीं चाहते हैं, इसलिए आज हम ऐसे दो उपाय बताएंगे जिससे चूहे मरेंगे भी नहीं और ये अपने आप ही आपके घर से भाग जाएंगे।
सामग्री
- 4-तीखी हरी मिर्च या लाल मिर्च पाउडर
- 3 चम्मच बेसन
- 3-4 चम्मच सिरका
- एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर
कैसे बनाएं चूहे भगाने के लिए घोल
- चूहों को घर से बाहर भगाने के लिए आपको एक पेस्ट तैयार करना है। साथ ही उस पेस्ट से गोली भी बनानी है, ये गोली और पेस्ट को खाने के बाद चूहे मरेंगे तो नहीं लेकिन इसे टेस्ट करने के बाद आपके घर से छूमंतर हो जाएंगे।
- एक बेकार बर्तन में 3-4 चम्मच बेसन या कोई भी दूसरा आटा लें।
- अब इसमें 4-5 तीखी हरी मिर्च को कूट कर आटा में डालें।
- अब एक से डेढ़ चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालें।
- सभी को मिक्स करने के बाद सिरका डालते हुए गाढ़ा घोल बना लें।
- तैयार पेस्ट को न्यूज पेपर में अप्लाई करें और गैस के पास रखें।
- बचे हुए पेस्ट से पेपर से छोटी छोटी गोली बनाकर इसे पेस्ट में लपेट लें और घर के कोने में रखें।
- आप इन गोली और पेपर को घर के उन जगहों पर रखें जहां चूहे का डेरा हो या जहां से चूहे घर में आते हैं।
- आटे का गंध चूहे को खींच लाएगी लेकिन स्वाद उसे घर से बाहर जाने में मजबूर करेगी।
- इस उपाय को आप रात में सोने से पहले करें।
चूहे भगाने का दूसरा तरीका
- यदि आप चूहे भगाने में इतना झंझट नहीं पालना चाहते हैं, तो एक गिलास पानी में फिटकरी का टुकड़ा, डिटर्जेंट पाउडर और सिरका डालकर घोल लें।
- अब इस पानी को स्प्रे बॉटल में भरकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चूहे आते हैं या जहां चूहे अपना डेरा जमाकर रखे हैं।
नोट- दोनों ही चीजों को बच्चों और पेट्स की पहुंच से दूर रखें।
इसे भी पढ़ें: जले हुए पैन के कालेपन और चिकनाई को साफ करने के लिए कारगर है किचन में रखी ये दो चीजें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों