कुछ ही दिनों में दीपावली का त्यौहार आने वाला है। इस त्यौहार में साफ-सफाई बहुत जरूरी होती है, इस पर्व में लोग घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं। घर में मौजूद धूल मिट्टी और दाग की सफाई तो आसानी से पानी, डिटर्जेंट और क्लीनर से आसानी से हो जाती है। ऐसे में बच जाती है रसोई जिसे आप साधारण तरीके से साफ नहीं कर सकते, किचन के चिपचिपे टाइल्स, फर्श, ग्रिसी गैस स्टोव और दूसरी चीजें, जिसे साफ करने के लिए ज्यादा वक्त देना पड़ता है। बता दें कि आप अपनी रसोई की सफाई किचन में मौजूद कुछ चीजों की मदद से भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उन खाद्य सामग्री के बारे में जिसे आप खाने के अलावा सफाई के लिए भी यूज कर सकते हैं।
कॉफी ग्राउंड के इस्तेमाल से आप किचन के चिपचिपेपन की सफाई कर सकते हैं। कॉफी ग्राउंड में लिक्विड डिश वॉश या डिटर्जेंट मिलाकर चिपचिपे जगह पर अप्लाई करें। आधा घंटे बाद स्क्रबर से रगड़कर साफ करना शुरू करें। रगड़ने के बाद स्पंज से पोंछकर धो लें।
दही का उपयोग आप सफाई के लिए कर सकते हैं (दही का उपयोग) । दही को दाग वाले स्थान पर लगाकर रखें और 15 मिनट बाद पोंछ कर डिटर्जेंट से साफ कर लें। दही गंदगी, कालेपन और चिपचिपापन को साफ करने के लिए बढ़िया है। दही में आप नमक मिलकर भी सफाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जला हुआ चाय का बर्तन हो जाएगा बिल्कुल नया जैसा, बस फॉलो करें ये टिप्स
ENO का उपयोग आप क्लीनिंग के लिए कर सकते हैं। वैसे को ईनो का इस्तेमाल आप इडली, डोसा, ढोकला और पकौड़े के बैटर को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ क्लीनिंग के लिए भी कर सकते हैं। ईनो को एक कटोरी में लें और उसमें डिशवॉश जेल डालकर मिक्स करें। इसे चिपचिपे स्थान पर लगाएं और लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अच्छे से स्क्रबर से रगड़कर गंदगी साफ करें।
यह विडियो भी देखें
सिट्रिक एसिड और नमक का पेस्ट बनाकर इसे रसोई के सतह पर लगाएं। लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में स्क्रब या ब्रश की मदद से रगड़कर चिकनाई हटा लें। सिट्रिक एसिडमें मौजूद खट्टेपन की मदद से आप चिकनाई हटा सकते हैं।
नींबू और नमक के घोल से भी आप चिपचिपे टाइल्स की सफाई कर सकते हैं। नमक में नींबू का रस मिलाएं और इसे अच्छे से चिपचिपे क्षेत्र में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में स्क्रबर से रगड़ें और सफाई कर लें।
इसे भी पढ़ें: Rice Strainer में जमे चिपचिपे मांड को साफ करने के लिए ये टिप्स आएंगे काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।